पश्चिमी बंगालमध्यप्रदेशराज्य

Madhya Pradesh News आदर्श सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन श्रीकानकुब्ज बैश्य जिला पन्ना भूर्जी भोजवाल संगठन पन्ना

 रिपोर्टर सत्यव्रत भुर्जी पन्ना मध्यप्रदेश

आदर्श सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन श्रीकानकुब्ज बैश्य जिला पन्ना भूर्जी भोजवाल संगठन पन्ना हीरो और वीरो की नगरी पन्ना की तपो भूमि में निशुल्क सम्मेलन को करने का निर्णय लिया गया जो सर्व सम्मति से पन्ना जिला स्तर की समाज ने निर्णय लिया जिस में सभी सामाजिक भाइयो ने बढ़ चढ़ कर दान धन तन मन से घोसणा की और पूर्ण सहयोग सफल जोड़े वैवाहिक बनाने का लक्ष्य लिया जो निःशुल्क सम्मेलन होगा सभी ने अपना अपना मत रखा मीटिंग में 50 लोग मुख्य रूप से सामाजिक बंधु शमलित हुए जो ग्रामीण तहसील जिला से प्रतेक घर एक सदस्य शमलित हुये जिनका तिलक माला करते हुये सह सम्मान के साथ निःशुल्क सम्मेलन की बैठक कर के विचारो का आदान प्रदान करते हुये सभी ने सम्मेलन स्थल का जायजा लिया अनेक पहलू पर चर्चा करते एक सुर के साथ निःशुल्क सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया श्री गणेश जी कि मूर्ति में फूल माला चढ़ाकर दीप प्रज्वलित किया गया

श्री रघु नाथ जी के विशेष अतिथि में वार्ड क्रमांक 3 के जिला पंचायत सदस्य श्री दिनेश कुमार भुर्जी की अध्यक्षता में श्री जय कुमार जी श्री राजेंद्र जी के द्वारा पन्ना जिले के सभी सामाजिक बंधु पन्ना सभा का आभार स्वागत वंदन के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया एवं सभी समाज के बंधुओं ने इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आह्वान किया एवं दिनेश कुमारभूर्जी जी द्वारा 21 कन्याओं का कन्यादान लेने का संकल्प लिया गया एवं भुर्जी समाज के जो भी गरीब लोग हैं उन सभी की बच्चियों की शादी इस सम्मेलन के माध्यम से की जाएगी एवं समाज के सभी बंधुओं ने एक स्वर में यह भी कहा कि समाज की जितनी भी लड़कियों के जोड़े शादी के लिए आएंगे सभी का खर्च कमेटी वहन करेगी एवं यह शादी पूर्ण रूप से निशुल्क की जाएगी जिसमें लड़की एवं लड़का पक्ष वाले से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा दिन रविवार को कृष्णा गार्डन में भुर्जी भोजवाल समाज द्वारा यह निर्णय लिया गया

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button