
रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
क़तरास एरिया तीन के अंतर्गत न्यू आकाशकिनारी बिजली घर के समीप शनिवार को मानसून सत्र में सेफ्टी सुरक्षा को लेकर आकाशकिनारी कोलियरी अभियंता योगेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक सामूहिक बैठक किया। जिसमे मानसूत्र सत्र में परियोजना का सुरक्षा को लेकर विशेष चर्चा कर विचार विमर्श किया गया। मानसून सेफ्टी की बैठक में एरिया तीन के महाप्रबंधक ने बताया कि सेफ्टी के साथ सुचारु रूप से मनसुन सत्र में काम हो, समय अनुकूल सारी संसाधनों को पूरा किया जाएगा।सभी मजदुर, अधिकारी मिलकर दुर्घटना को सुन्य देते हुए कार्य सेफ्टी के साथ पूर्ण करेगे। इस बैठक में खिचड़ी भोग कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे सैकड़ो लोगो ने खिचड़ी भोग का आंनद उठाये।इस मौके पर इंजीनियर योगेश प्रसाद सिंह, ,सुपरवाइजर काजल सेनगुप्ता,एर्जेंट पंकज कुमार,केसरी, विकास कुमार, रामाधार सिंह,शमसाद आलम, देव नारायण राज भर, वीरेंद्र नोनिया, ,रमाई राम,आदि मैनेजर वर्कर सहित कर्मचारियों मौजूद थे। रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद