
रिपोर्टर अंसारी रफीक नूरी अहमदाबाद गुजरात
अहमदाबाद में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है और पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दूसरी तरफ लुटेरों और अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है.सोनी की दुकान में दो लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की कोशिश की शहर के नरोदा इलाके में फ्रूट मार्केट के पास जब ये लुटेरे बैग लेकर जा रहे थे तो लुटेरे को रोकने की कोशिश किया तो देशी तामंचे से वेपारि के सिर पर वार कर दिया. इस मामले में आगे की जांच शहर कोटड़ा पुलिस ने की है. इस मामले में पुलिस ने एक फरार आरोपी को हथियार व कारतूस समेत कुल 39200 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले इस आरोपी को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया, उसके पास से एक पिस्टल, एक खाली मैगजीन, पिस्टल के 32 कारतूस, पिस्टल के 9 कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. उत्तर प्रदेश में इस मामले में पैरोल पर छूटा उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि वह लूट करने गया था.