ब्रेकिंग न्यूज़

कटनी में अग्निवीर भर्ती रैली 13 से 24 फरवरी तक, 15 जिलों के युवा होंगे शामिल

कटनी में अग्निवीर भर्ती रैली 13 से 24 फरवरी तक, 15 जिलों के युवा होंगे शामिल

कलेक्टर श्री तिवारी ने अग्निवीर भर्ती रैली के लिए पुख्ता तैयारियों के दिए निर्देश

कटनी – भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। सेना भर्ती कार्यालय मुख्यालय जबलपुर द्वारा कटनी जिले के झिंझरी पुलिस लाईन मैदान में 13 फरवरी से 24 फरवरी तक सेना की अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसके सुव्यवस्थित आयोजन के मद्देनजर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों को कार्य, दायित्व सौंपा और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान अपर कलेक्‍टर नीलांबर मिश्रा, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहेरिया, सेना के डायरेक्‍टर रिक्रूटमेंट जबलपुर रितिक खानजोड़े, आरएमओ हेडक्‍वार्टर मेजर राहुल दास, सहायक रिक्रूटिंग ऑफिसर जबलपुर सूबेदार मेजर जगजीवन सिंह, एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, जिला रोजगार अधिकारी डी के पासी, कार्यपालन यंत्री एमपीईबी मुकेश महोबे सहित पीडब्‍ल्‍यूडी, परिवहन, नगर निगम, वन आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री तिवारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भर्ती रैली में अभ्यर्थियों की सुविधा और सुरक्षा तथा सुव्यवस्थित आयोजन प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है।

*15 जिलों के युवा आयेंगे भर्ती रैली में*

पुलिस लाइन झिंझरी में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में कटनी सहित 15 जिलों के युवा चयन हेतु यहां आयेंगे। इस भर्ती रैली में जबलपुर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, मंडला, मऊगंज, नीमच, रीवा, सतना, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली और उमरिया जिले के युवा शामिल होने आयेंगे।

कलेक्टर श्री तिवारी ने बड़ी संख्या में युवाओं के यहां आने के नजरिए से सभी प्रकार की व्यवस्थाओं, यातायात प्रबंधन, पेयजल की समुचित व पर्याप्त उपलब्धता, शौचालय व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने चलित शौचालय, पेयजल हेतु टैंकर और पर्याप्‍त संख्‍या में सफाई कर्मियों की व्‍यवस्‍थ्‍या हेतु नगर निगम को निर्देशित किया। वहीं झिंझरी पुलिस लाइन के बैरिकेटिंग का दायित्‍व पीडब्‍ल्‍यूडी को, सीसीटीव्‍ही कैमरे और कम्‍प्‍यूटर व प्रिंटर की व्‍यवस्‍था का कार्य जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस सौरव नामदेव को सौंपा है। साथ ही स्‍थल में फायर ब्रिगेड वाहन और मेडिकल एंबुलेंस मेडिकल स्‍टाफ के साथ तैनात करने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में डायरेक्टर रिक्रूटमेंट रितिक खानजोड़ ने अग्निवीर रैली भर्ती के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। रैली में महिला एवं पुरूषों का फिजिकल टेस्‍ट किया जाएगा और अलग- अलग जिलों के प्रतिदिन 700 से 800 आवेदक आयेंगे। कर्नल श्री खानजोड़े ने दौड़ के लिये ट्रैक और आने भर्ती के लिये आने वाले अभ्‍यर्थियों के शारीरिक परीक्षण के नजरिये से संभावित आवश्‍यकताओं की जानकारी दी। जिस पर कलेक्‍टर ने सभी आवश्‍यकतायें समय पर पूरी करने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये।

इस भर्ती रैली के माध्यम से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क और ट्रेड्समैन पदों के लिए चयन किया जाएगा। रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, सभी आवश्यक दस्तावेज और आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य होगा।

Katni Madhya Pradesh News @ Repoter Shivcharan yadav

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button