भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव पहुंचे दंतेश्वरी मंदिर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने आज मां दंतेश्वरी मंदिर में पहुंच विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने मंदिर परिसर का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

विधायक किरण देव ने बताया मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से सभी बेहतर कार्य हो रहा है। मां दंतेश्वरी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर व सुदृढ़ करने के विषय पर कार्य किया जायेगा। जितना बेहतर कार्य हो सकता है बेहतर किया जायेगा।

दंतेश्वरी मंदिर में निमार्ण कार्य करने के संबंध में प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। जिसका कार्य भी जल्द प्रारंभ किया जायेगा।

इस दौरान जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे,निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, निर्मल पानी ग्राही, योगेन्द्र पांडे, शशि रथ,राजीव नारंग, नरेन्द्र पानी ग्राही व अन्य उपस्थित थे।




Subscribe to my channel