ब्रेकिंग न्यूज़

बरेली कॉलेज बरेली में नाथ नगरी रक्तदान सेवा ट्रस्ट (रजी.) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

भारतीय सेना एवं देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानीयों समर्पित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ,

आज दिनाँक 26 जनवरी 2026 को आनंद आश्रम निकट बरेली कॉलेज बरेली में नाथ नगरी रक्तदान सेवा ट्रस्ट (रजी.) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

भारतीय सेना एवं देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानीयों समर्पित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ, यह शिविर नाथ नगरी रक्तदान सेवा ट्रस्ट (रजि०), बरेली द्वारा लगाया गया..
आज आनंद आश्रम निकट बरेली कॉलेज बरेली बरेली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,इस रक्तदान शिविर में कुल 85 रक्तदाताओं ने रक्तदान में अपनी उपस्थिति दी जिसमें से 63 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन टीम, मुख्य अतिथि संस्था के संरक्षक सर्वेश वर्मा जी ने फीता काटने के साथ किया साथ में उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर युवाओं के द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, रक्तदान सबसे बड़ी समाजसेवा व सबसे बड़ा दान है ,आप का एक रक्तदान किसी तीन जिंदगियों को बचा सकता है, हम सभी को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए, लोगो के बीच रक्तदान को लेकर जो भ्रांतियां है उनको दूर करना चाहिए, रक्तदान करने वाले सभी रक्त वीरों को मैं शुभकामनाएं देता हूँ।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक/सचिव रामाशीष (आशीष यादव) ने बताया कि समाज में रक्तदान से बड़ा समाज सेवा का कोई उदाहरण नहीं हो सकता इसमें आप एक साथ तीन लोगों को जीवन दान देने का पुण्य कार्य करते हैं और मैं लोगों से निवेदन करता हूं कि जब भी मौका मिले जहां पर भी मौका मिले स्वैच्छिक रक्तदान अवश्य करें।
संस्था के निदेशक ब्रिजेश तिवारी ने बताया कि हमारी संस्था हर महीने अब एक रक्तदान शिविर का आयोजन करने का संकल्प लेकर चल रही है और हमारा उद्देश्य कि हमारे बरेली जिले में किसी की मृत्यु ब्लड की कमी से ना हो।
संस्था के अध्यक्ष अनूप किशोर शर्मा ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य रक्तदान शिविर का आयोजन कर के लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है ताकि थैलेसीमिया, कैंसर, हीमोफीलिया, सिकल सेल एनीमिया, जैसे मरीजों के लिए ब्लड बैंक में ब्लड एकत्रित होता रहे और जरूरत के समय पर इन सभी मरीजों को रक्त मिल मिलता रहे जिनका जीवन ही रक्त पर निर्भर है।
रविन्द्र कुमार ,आभा श्री, द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन बरेली मंडल अध्यक्ष निवास यादव , देवांशू यादव, राजू कश्यप , आलोक कुशवाहा ने रक्तदान करते हुए बताया कि स्वस्थ इंसान को साल में तीन से चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए रक्तदान करने से हमारे शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि हमारे शरीर की जांच निशुल्क होती रहती है साथ ही शरीर में होने वाले कुछ संभावित बीमारियों की संभावनाएं भी कम हो जाती है।
इस अवसार पर आनंद आश्रम समिति का पूर्ण सहयोग रहा और समिति के प्रमुख पंकज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अवध अग्रवाल, विवेक अग्रवाल(राजू), रजनीश अग्रवाल , शशिकांत मोदी और दीपेश खंडेलवाल का विशेष सहयोग रहा।
रक्तदान शिविर में संस्था से उपस्थित रहे गंगाशील चेरिटेबल ब्लड बैंक की पूरी टीम का सहयोग रहा..!

Bareilly Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Shahanshah

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button