77वें गणतंत्र दिवस पर मांद्रा पंचायत की तेज तर्रार मुखिया ललिता देवी ने दी झारखंडवासियों को शुभकामनाएं

👉गणतंत्र दिवस पर मुखिया ललिता देवी का संदेश—संविधान और लोकतंत्र को करें और मजबूत
👉77वें गणतंत्र दिवस पर मांद्रा पंचायत में देशभक्ति का संदेश, मुखिया ललिता देवी ने दी बधाई
👉गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुखिया ललिता देवी ने जनता को दी हार्दिक शुभकामनाएं
बाघमारा
मांद्रा पंचायत।
देश के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मांद्रा पंचायत की तेज तर्रार मुखिया श्रीमती ललिता देवी ने झारखंडवासियों, नगरवासियों एवं ग्रामवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें भारतीय संविधान, लोकतंत्र और देश की एकता व अखंडता की याद दिलाता है।
मुखिया ललिता देवी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि संविधान के आदर्शों पर चलकर ही एक मजबूत, समृद्ध और न्यायपूर्ण समाज का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज का दिन देश के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को स्मरण करने का दिन है, जिनके बलिदान और दूरदर्शिता के कारण हमें एक सशक्त लोकतांत्रिक व्यवस्था मिली।
उन्होंने पंचायत के सभी नागरिकों से आपसी भाईचारे, सद्भाव और सामाजिक समरसता बनाए रखने की अपील की। साथ ही युवाओं से शिक्षा, अनुशासन और देशसेवा के मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही देश का भविष्य है।
मुखिया ललिता देवी ने कहा कि पंचायत स्तर पर विकास, पारदर्शिता और जनकल्याण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और आगे भी संविधान की भावना के अनुरूप जनसेवा का कार्य जारी रहेगा। अंत में उन्होंने सभी नागरिकों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए 77वें गणतंत्र दिवस की पुनः हार्दिक बधाई दी।
Subscribe to my channel