ब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने किया जामावाड़ा धान उपार्जन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने गुरुवार को किसानों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए, जामावाड़ा क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र और लेम्पस कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। ​किरण देव ने अचानक केंद्र पर पहुँचकर पूरी व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। उन्होंने धान के भंडारण की स्थिति, नमी मापन की प्रक्रिया, बारदाना (बोरे) की उपलब्धता और टोकन वितरण की व्यवस्थाओं को विस्तार से परखा।

​निरीक्षण के दौरान किरण देव सीधे किसानों के बीच पहुँचे और एक-एक किसान से बातचीत की। किसानों की बातों को ध्यान से सुनने के बाद श्री देव ने कहा, कि धान खरीदी केंद्रों में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उनकी सुविधा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है और इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ​उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित केंद्र के प्रबंधक को निर्देश दिए कि खरीदी की गति बढ़ाई जाए, बारदाने की कमी न हो यह सुनिश्चित किया जाए और किसानों के लिए बैठने व पेयजल की समुचित व्यवस्था रहे।

किरण देव ने प्रबंधक को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि धान की तौलाई नियमानुसार की जाए और मानक मूल्य किसानों को समय पर और बिना किसी कटौती के मिले। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष पदलाम नाग, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कश्यप, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बिंदू साहू, संरपंच रैदूराम, रजनीश पानीग्राही, आर्येंद्र सिंह, प्रदीप देवांगन, मनोहर तिवारी, मंडल अध्यक्ष हरि मंडावी, चंद्रकांत सेठिया, सतीश सेठिया, नीलाम्बर सेठिया, कृष्ण कुमार शुक्ला, मनोहर सेठिया, राधे सेठिया एवं प्रबंधक व अन्य उपस्थित थे।

Bastar Chhattisgarh News @ Reporter Sumit Bajpai

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button