भैरमदेव वार्ड में नाली निर्माण अधूरा, पानी की समस्या से वार्डवासी परेशान

भैरमदेव वार्ड में विगत एक माह से नाली निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है। नगर पालिक निगम के ठेकेदार मुकेश गुप्ता द्वारा नाली निर्माण के लिए पुराने नाली को जेसीबी से तोड़ दिया गया, लेकिन इसके बाद नया नाली बनाने का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। पुराने नाली को तोड़ने के दौरान गली में रहने वाले लोगों के घरों के नल भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके कारण पिछले कई दिनों से नागरिकों के घरों में पानी की सप्लाई बाधित है। लोग मजबूरी में टेकर से पानी भरने को विवश हैं।

वार्ड की पार्षद श्रीमती त्रिवेदी रंधारी को भी स्थिति से अवगत कराया गया है, लेकिन नागरिकों का कहना है कि पार्षद द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है, जबकि समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। उधर, ठेकेदार मुकेश गुप्ता से वार्डवासियों द्वारा लगातार संपर्क किया जा रहा है, लेकिन वे रोज निर्माण कार्य शुरू करने की बात कहकर मामले को टालते आ रहे हैं।

लगातार बढ़ती परेशानी से नाराज वार्डवासी विनोद दास, निरंजन दास, प्रफुल्लचंद्र दास, चक्रपाणी रथ, नरेंद्र रथ, देवेंद्र महापात्र ने निगम प्रशासन से ठेकेदार मुकेश गुप्ता हटाकर नाली निर्माण का कार्य किसी अन्य सक्षम ठेकेदार को सौंपने की मांग की है, ताकि उक्त गली की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके।



Subscribe to my channel