ब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने 160 छात्राओं को किया साइकिल वितरण

जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में नानगुर मंडल में ग्राम जामावाड़ा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामावाड़ा,साड़गुड़,बड़ेमुरमा,नियानार एवं बाण्डापारा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने 160 छात्राओं को साइकिल वितरण किया। सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलवन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।

साइकिल वितरण समारोह में संबोधित करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा कि सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत आज नानगुर मंडल के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं को साइकिल वितरण किया जा रहा है। सभी छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं सरस्वती साइकिल योजना का प्रदेश में हमारी बेटियों का काफी सुविधा हुयीं

किरण देव ने कहा बेटियां है तो कल है , बेटियां पढ़ेगी विकास गढ़ेगी ।सभी बच्चें बेहतर ढंग से पढ़ाई करें जिसका लाभ आप सभी को अपने जीवन में मिलेगा। अपने विद्यालय का नाम रोशन करें । हमारे प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव की सोच है कि शिक्षा,स्वास्थ्य, पेयजल का सभी क्षेत्रों में प्रदेश का समग्र विकास करना। विधायक किरण देव ने कहा यही समय होता है अपने लक्ष्य निर्धारित कर रुचि रखते विषय को लेकर सजगता के साथ पढ़ाई करें । हमारे जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व होता है ।

किरण देव ने कहा कि शिक्षा को और बेहतर रूप से करने के साथ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चियों को स्कूल आने में परेशानी ना हो जिसके लिए सरस्वती साईकिल योजना के तहत बेटियों को साईकिल वितरण किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए अच्छा अवसर देना हमारा कर्तव्य है । विधालय जीवन अपने जीवन का स्वणीम समय होता है। अपनी छुपी प्रतिभा को निखारना है। हमारी सरकार के मंशा के अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में आगे की ओर अग्रसर होते हुए प्रदेश में बेहतर शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है । जगदलपुर विधानसभा के सभी स्कूलों को व्यवस्थित और बेहतर बनाया जाएगा । किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी ।

साइकिल वितरण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामावाड़ा में 35, साड़गुड़ 28, बड़े मुरमा 35,नियानार 54, बाण्डापारा 08 में साइकिल का वितरण किया गया । ाइकिल वितरण कार्यक्रम में विधालय के छात्रों के द्वारा अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही विधालय के छात्रों को पुरस्कार वितरित किया गया।

इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष पदलाम नाग, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कश्यप, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बिंदू साहू, एवं रजनीश पानीग्राही, आर्येंद्र सिंह, लखींधर बधेल, प्रदीप देवांगन, मनोहर तिवारी, धरमू मंडावी,संरपंच रैदूराम, मंडल अध्यक्ष हरि मंडावी, चंद्रकांत सेठिया,सतीश सेठिया,मनोहर सेठिया, सुखलाल,नीलाम्बर सेठिया,मुरली सेठिया,राधे सेठिया,उदय दुबे,बालमती नागेश, कृष्ण कुमार शुक्ला,चैतूराम,कमल सेठिया,जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बधेल,बीईओ राजेश गुप्ता एवं पदाधिकारी व कार्यकर्ता,स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विधालय के विद्यार्थीगण उपस्थित थे ।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामावाड़ा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव विधालय के बच्चों के साथ न्यौता भोज में शामिल होकर बच्चों के साथ भोजन किया।

 

Bastar Chhattisgarh News @ Reporter Sumit Bajpai

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button