ब्रेकिंग न्यूज़

खिरवा हरद्वारा स्थित कान्हा राइस मिल के गोदाम के सत्यापन में मिलीं 1383 क्विंटल धान कलेक्टर श्री तिवारी द्वारा गठित संयुक्त जांच दल द्वारा कार्रवाइयों का सिलसिला जारी

खिरवा हरद्वारा स्थित कान्हा राइस मिल के गोदाम के सत्यापन में मिलीं 1383 क्विंटल धान कलेक्टर श्री तिवारी द्वारा गठित संयुक्त जांच दल द्वारा कार्रवाइयों का सिलसिला जारी*

मंडी प्रावधानों के तहत मांगें गये दस्तावेज और अभिलेख*

कटनी।समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में बिचौलियों और व्यापारियों के गठजोड़ को नेस्तनाबूद करने के लिए कलेक्टर श्री आशीष तिवारी द्वारा गठित दल द्वारा कार्यवाही का सिलसिला सतत् जारी है। उपार्जन केन्द्रों में किसी भी हाल में अवैध धान बिक्री हेतु नहीं पहुंचने देने के कलेक्टर के दो टूक निर्देश के बाद अधिकारियों की जांच टीम पूरी शिद्दत और सक्रियता से कारोबारियों द्वारा भंडारित अवैध धान पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

इसी क्रम में कलेक्टर श्री तिवारी के निर्देश पर बुधवार को रीठी के ग्राम खिरवा हरद्वारा स्थित कान्हा राइस मिल के गोदाम के सत्यापन के दौरान अधिकारियों की जांच टीम को 3 हजार 458 बोरियों में भरा 1383.20 क्विंटल धान मिलीं। इसके लिए मंडी अधिनियम 1972 में वर्णित प्रावधान के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी और कान्हा राइस मिल के मालिक से धान भंडारण के वैध दस्‍तावेज व अभिलेख मांगे जायेंगे।

 जांच दल में ये रहें शामिल*

गठित जांच दल में शामिल श्री खगेश मलावी,

रीठी ,सुश्री प्रियंका सोनी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी , क़ृषि उपज मंडी श्री प्रशांत मौर्य, सहायक उप निरीक्षक, मंडी श्री मनीष त्रिपाठी, हल्का पटवारी श्री कार्तिकय वर्मा, और पटवारी एवं ग्राम कोटवार मौजूद रहे।

बताते चलें कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने के काफी पहले से ही कलेक्टर श्री तिवारी के निर्देश पर जिले में धान के अवैध परिवहन और भंडारण पर कड़ी नजर रखी जा रही थी और कार्रवाईयां भी की गई हैं। खाद्य,राजस्व और कृषि उपज मंडी के अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।

Katni Madhya Pradesh News @ Repoter Shivcharan yadav

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button