ब्रेकिंग न्यूज़

जगदलपुर सतनामी समाज द्वारा गुरु पर्व की शुरुआत

जगदलपुर सतनामी समाज द्वारा गुरु पर्व की शुरुआत 1 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास जी की भव्य महा आरती के साथ श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक की गई। समाज के संतों व पदाधिकारियों ने एकजुट होकर पारंपरिक विधि-विधान से महा आरती संपन्न करवाई, जिसका वातावरण अध्यात्म, भक्ति और सामूहिक सद्भाव से परिपूर्ण रहा।

समाज के बड़े बुजुर्ग, महिला-पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या—सैंकड़ों की उपस्थिति—में इस आराधना में सम्मिलित हुए और बाबा गुरु घासीदास जी के संदेश सत्य, अहिंसा, समानता और मानव सेवा को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

समाज के अध्यक्ष देवराज खूंटे ने कहा गुरु पर्व केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि समाज को एकजुट रखने और गुरु घासीदास जी की शिक्षाओं को आगे बढ़ाने का संकल्प है। हम सभी समाजबंधुओं के सहयोग से इस वर्ष कार्यक्रमों को और व्यापक रूप से मनाएंगे।

संत समुदाय का सामूहिक संदेश बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग पर चलकर समाज में संवेदना, समानता और शांति का संदेश फैलाना ही हमारा उद्देश्य है ।
आगामी कार्यक्रम –
15 दिसम्बर – सतनाम संदेश यात्रा, जो जगदलपुर में निवासरत सतनामी समाज के संतों के निवास स्थानों तक पहुंचेगी।
16 दिसम्बर – जिला स्तरीय शोभायात्रा, जो भव्य स्वरूप में नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली जाएगी।
17 दिसम्बर – समान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसमें समाज के नौनिहाल विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देंगे।
18 दिसम्बर – बाबा जी के जैत स्तंभ में ध्वजारोहण, पूजन-अर्चन एवं अतिथि स्वागत एवं मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

गुरु पर्व का यह शुभारंभ समाज में एकता, प्रेम और समरसता को नई मजबूती प्रदान करने वाला हैं।”बाबा गुरु घासीदास जी के बताएं मार्ग पर चलकर समाज में संवेदना, समानता और शांति का संदेश फैलाना ही हमारा उद्देश्य है “। समस्त समाजजन एवं श्रद्धालुओं से विनम्र आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनकर गुरु पर्व को सफल बनाये

 

 

Bastar Chhattisgarh News @ Reporter Sumit Bajpai

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button