ब्रेकिंग न्यूज़
सानिध्य सिंग ठाकुर का चयन, अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता

सेजेस बस्तर के कक्षा 12वीं के छात्र सानिध्य सिंग ठाकुर का चयन अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन हुआ है। जिसका आयोजन 05 दिसंबर से 9 दिसंबर तक हरियाणा के पानीपत में होगा। जिसका आयोजन 25 वें राष्ट्रीय शालेय क्रिडा प्रतियोगिता 2025 होगी..

सानिध्य सिंग ठाकुर ने बस्तर जोन का प्रतिनिधित्व किया और उमदा प्रदर्शन के कारण उनका चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। सानिध्य सिंग ठाकुर तेज गति के गेंदबाज के रूप में हुआ है। शाला के प्राचार्य पी. आर. लाऊने, उपप्राचार्य के.पी. यादव, गणित व्याख्याता श्रीनिवास राव, वाणिज्य व्याख्याता गोपाल चंद्र रॉय और स्कूल के व्यायाम शिक्षक और कोच सागर शर्मा के साथ समस्त शाला के स्टाफ ने इस अवसर पर सानिध्य के उज्जवल भविष्य की कामना की।




Subscribe to my channel