ब्रेकिंग न्यूज़

बस्तर जिले के फार्मासिस्टों की बैठक संपन्न

दिनांक 2. 12. 25 को महारानी अस्पताल परिसर के शहीद गुंडाधुर सभागार में बस्तर जिले में पदस्थ सभी फार्मासिस्टो की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के स्टोर प्रभारी हितेश पाढ़ी और महारानी अस्पताल के स्टोर प्रभारी विपुल सागर जग्गी द्वारा ऑनलाइन मेडिसिन इंडेन के द्वारा सी.जी.एम.एस.सी. को अपनी संस्था का मांग प्रेषित करने के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। स्टोर प्रभारी और DIO डॉक्टर सी. मैत्री द्वारा सभी आवश्यक मेडिसिन के बारे में बताते हुए सीएचसी और पीएचसी के फार्मासिस्टों को अपने स्टाफ में रखें सभी दवाइयां के बारे में अध्यातन रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रेषित करने और पिछले वित्तीय वर्ष से अब तक की स्टॉक पोजीशन के बारे में ऑनलाइन जानकारी भरने के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन के जिला नोडल महेंद्र पांडे द्वारा भी लेबोरेटरी में उपयोगी होने वाली सभी प्रकार की रीजेंट और किट के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई। एन.सी.डी. के जिला सलाहकार हनी ग़डलीब द्वारा भी N.C.D. कार्यक्रमों में लगने वाले सभी जीवन रक्षक औषधीयो के बारे में वर्तमान स्थिति और आगामी दिनों के लिए मांग पत्र के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। AMM स्तर पर हो रही दवाइयां की आवश्यकता और पूर्ति के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। विदित हो कि राज्य स्तर पर हुए फार्मासिस्टों की बैठक में जल्द से जल्द ऑनलाइन मांग पत्र और पिछले वर्ष की शेष औषधीयो के बारे में जानकारी जिला स्तर पर संकलित कर दिनांक 03.12. 2025 तक राज्य स्तर पर निश्चित रूप से प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

 

 

Bastar Chhattisgarh News @ Reporter Sumit Bajpai

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button