कर्नाटकराज्य

Rajasthan News पुलिस ने 24 घंटे में दूसरी कार्रवाई कर अफीम तस्करों को पकड़ा

रिपोर्टर चेनाराम सोलंकी सोजत राजस्थान

पुलिस ने 24 घंटे में दूसरी कार्रवाई कर अफीम तस्करों को दबोचने में कामयाबी प्राप्त की है। पुलिस ने 470 ग्राम अवैध अफीम का दूध व 3 लाख 49 हजार 250 रुपये बरामद किए व एक मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगन दीप सिंगला ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे लोकल एवं स्पेशल एक्ट अधिनियम के तहत पुलिस थाना बगड़ी नगर क्षेत्र की शरहद बेरा आमलिया में 28 मार्च को मोटरसाइकिल नंबर आरजे 22 एसयू 6116 के चालक नेमाराम व अन्य व्यक्ति की तलाशी के दौरान कुल 470 ग्राम अवैध अफीम का दूध मिलने पर दोनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 28 मार्च के 10.30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि बेरा आमलिया बगड़ी नगर के बेरे पर अधेड़ उम्र का व्यक्ति जिसकी मोटरसाइकिल के आरजे 22 एस यू 6116 है। जो अवैध अफीम की सप्लाई हेतु बेरा आमलिया बगड़ी नगर पर आया हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी भंवरलाल मय जाप्ता पहुंचे। जहां बेरे पर जाने वाले मुख्य कच्चे मार्ग से फाटक केअंदर पहुंचे तो बेरे पर बने एक मकान के बाहर लगी फाटक के पास दो अधेड़ उम्र के व्यक्ति एक मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्रो उसके नंबर आरजे 22 एस यू6116 के पास खड़े मिले। इस पर दोनों व्यक्तियों के नाम पता पूछा तो अपना नामनेमाराम पुत्र भालूराम जाति गुर्जर उम्र 65 साल निवासी पाठवा थाना जैतारण जिला पाली व टीकमाराम पुत्र कुनाराम सीरवी उम्र 65 साल निवासी आमलिया बगड़ी नगर बताया। इस पर दोनों व्यक्तियों की व मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई तो टीकमाराम के कमीज की जेब से 160 ग्राम अफीम का दूध नेमा राम की कमीज की जेब से 310 ग्राम अवैध अफीम का दूध व 3लाख 49 हजार 250 रुपये बरामद हुए। दोनों को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण संख्या 47 / 28 मार्च 2023 एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना बगड़ी में दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा गठित की गई टीम में थाना प्रभारी भंवरलाल, हैड कांस्टेबल बीजाराम देवासी, सिपाही शियोदान राम, सुनील कुमार, वीरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, नंदलाल, नारायण सिंह व अजय सिंह थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button