ब्रेकिंग न्यूज़

विजयराघवगढ़ को मिली नयी उड़ान, विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के प्रयासों से बायपास निर्माण अब रफ्तार पकड़ेगा, कलेक्टर करेंगे जनसुनवाई*

विजयराघवगढ़ को मिली नयी उड़ान, विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के प्रयासों से बायपास निर्माण अब रफ्तार पकड़ेगा, कलेक्टर करेंगे जनसुनवाई*

विजयराघवगढ़ क्षेत्र के विकास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है। वर्षों सेरहा प्रतीक्षित*

 विजयराघवगढ़ कैमोर बरही बायपास निर्माण परियोजना अब पूरी तरह गति पकड़ने लगी है। इस महत्वपूर्ण परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के निरंतर प्रयास आखिरकार रंग ला रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर आशीष तिवारी द्वारा परियोजना से प्रभावित गाँवों में 19 नवंबर से जनसुनवाई शिविरों की शुरुआत की जा रही है। यह जनसुनवाई भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पारदर्शिता के अधिनियम 2013 के तहत सामाजिक प्रभाव निर्धारण (SIA) रिपोर्ट को सुनने, सुझाव लेने तथा आपत्तियों के निवारण के लिए आयोजित की जा रही है। बायपास के निर्माण हेतु प्रभावित गांवों मे बंजारी, मझगवां गौरहा कलेहरा खन्ना बंजारी बरही बुजुड़हा आदि की भूमि का अधिग्रहण अंतिम चरण में है।जनसुनवाई के माध्यम से ग्रामीणों को अपनी बातें रखने का अवसर मिलेगा।इससे परियोजना में पारदर्शिता बढ़ेगी और निर्माण कार्य को औपचारिक मंजूरी प्राप्त होगी। कलेक्टर द्वारा इस जनसुनवाई की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर एवं जिला भू-अर्जन अधिकारी नीलाम्बर मिश्रा को सौंपी गई है। जो सभी निर्धारित ग्रामों में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याएं व सुझाव सुनेंगे। अब जल्द बनेगा विजयराघवगढ़ बायपास इस बायपास के तैयार होने से शहर में भारी वाहनों का दबाव कम होगा यात्रा समय घटेगा दुर्घटनाओं में कमी आएगी कैमोर बरही कटनी और विजयराघवगढ़ के बीच आवागमन सुगम होगा। विधायक संजय सत्येंद्र पाठक लंबे समय से इस परियोजना को मंजूरी दिलाने मे चाहे वह भूमि अधिग्रहण की बाधाएं हों या प्रशासनिक प्रक्रियाएं लगातार हर स्तर पर प्रयासरत रहे हैं। उनके प्रयासों ने इस परियोजना को नई दिशा और नई गति प्रदान की है। स्थानीय नागरिकों में भी बायपास निर्माण को लेकर उत्साह बढ़ा है, क्योंकि यह मार्ग क्षेत्र के औद्योगिक व्यापारिक और सामाजिक विकास का आधार बनने जा रहा है। इन तारीखों पर होगी जनसुनवाई (महत्वपूर्ण)19 नवंबर, प्रातः 11 बजे – ग्राम पंचायत बंजारी 19 नवंबर, अपराह्न 2 बजे – ग्राम मझगवां (आंगनबाड़ी भवन)20 नवंबर, प्रातः 11 बजे – ग्राम पंचायत गौरहा 20 नवंबर, अपराह्न 2 बजे ग्राम पंचायत कलेहरा 21 नवंबर प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत खन्ना बंजारी21 नवंबर प्रातः 12 बजे – ग्राम पंचायत बरही 21 नवंबर, दोपहर 2 बजे – ग्राम पंचायत बुजुड़हा। विजयराघवगढ़ के विकास का सपना अब साकार होने जा रहा है। विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के नेतृत्व और प्रशासन की सक्रियता से बायपास निर्माण परियोजना अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। जनसुनवाई के बाद इस बहुप्रतीक्षित बायपास के निर्माण कार्य के जल्द शुरू होने की पूरी संभावना है। यह बायपास विजयराघवगढ़ को विकास की नयी उड़ान देगा और भविष्य में क्षेत्र की पहचान बदलने वाला साबित होगा।

Katni Madhya Pradesh News @ Repoter Shivcharan yadav

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button