उत्तरप्रदेश

गाजीपुर में स्वच्छता की बड़ी लापरवाही

📰 गाजीपुर में स्वच्छता की बड़ी लापरवाही—पोखर साइड गली में कचरे के ढेर, पशुओं की गंदगी और दारू ठेके से फैली अव्यवस्था पर ग्रामीणों में तीखी नाराज़गी

 

अलीगढ़, गाजीपुर।

ग्राम गाजीपुर इन दिनों भारी अव्यवस्था और गंदगी से जूझ रहा है। पोखर साइड दारू ठेके के आसपास की बाली गली पूरी तरह कचरे, कीचड़ और बदबू से पट चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि चलना तो दूर, सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि मीनू पचेरे के घर के पास बाली गली में कई दिनों से सफाई नहीं हुई, जिसके कारण पानी सड़ रहा है और मच्छरों का अड्डा बन गया है। वहीं सुशील नाउ के घर से लेकर दादी वाले राजकुमार के घर तक कुछ लोग अपने पशु खुले में बांध देते हैं, जिससे रोजाना गोबर और कचरे की मोटी परत गली में जमा हो जाती है।

 

ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि लंबे समय से हो रही अनदेखी का परिणाम है। गांव पहले ही डेंगू जैसी बीमारियों की मार झेल चुका है और अब गंदगी बढ़ने से बीमारी फैलने का खतरा दोबारा मंडराने लगा है।

 

ग्रामीणों ने सख्त नाराज़गी जताते हुए कहा कि—

• बाली गली की हालत स्ट्रीट नहीं, सीधे नाले जैसी बन चुकी है।

• दारू ठेके के आसपास रोजाना गंदगी और भीड़ से माहौल बिगड़ रहा है।

• पशु बांधे जाने से गली में पूरे दिन बदबू और कीचड़ रहता है।

• जिम्मेदार लोगों की लापरवाही पूरी तरह उजागर हो गई है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो स्थिति और बिगड़ सकती है

Aligarh Uttar Pradesh News @ Reporter Ajay solanki

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button