ब्रेकिंग न्यूज़

बाघमारा कोयलांचल में देशभक्ति के रंग में रंगा 77वां गणतंत्र दिवस

👉तिरंगे की शान और संविधान का सम्मान, बाघमारा में उत्साह के साथ मना गणतंत्र दिवस

👉सरकारी से शैक्षणिक संस्थानों तक लहराया तिरंगा, बाघमारा में गणतंत्र दिवस की धूम

👉लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों को याद करते हुए बाघमारा में 77वां गणतंत्र दिवस संपन्न

बाघमारा।

बाघमारा कोयलांचल क्षेत्र में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, उल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों, स्कूलों, कॉलेजों और सामाजिक क्लबों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय पर्व को गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया।

बाघमारा एसडीपीओ कार्यालय, बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों, थाना व ओपी परिसरों, प्रखंड कार्यालय, पंचायत सचिवालयों सहित शैक्षणिक संस्थानों में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षाविदों ने तिरंगा फहराया। कार्यक्रमों के दौरान राष्ट्रगान और देशभक्ति नारों से वातावरण गूंज उठा।

इस मौके पर वक्ताओं ने संविधान की महत्ता, लोकतंत्र की मजबूती और नागरिक कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया। बच्चों और युवाओं में देशभक्ति का उत्साह देखते ही बन रहा था।

गणतंत्र दिवस के आयोजन ने पूरे बाघमारा कोयलांचल को राष्ट्रीय गौरव और आत्मसम्मान की भावना से सराबोर कर दिया।

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button