उत्तरप्रदेश

*श्री राधे राधे सेवा ट्रस्ट भरथना,इटावा के सौजन्य से बरसाना (मथुरा) में होगा विशाल भंडारा*

भरथना

श्री राधे राधे सेवा ट्रस्ट भरथना, इटावा के सौजन्य से आयोजित होने जा रहे विशाल भंडारे की तैयारियों को लेकर समिति के सभी सदस्य शनिवार को भंडारा स्थल श्रीजी महल, बरसाना (मथुरा) के लिए रवाना हो गए, वहां रविवार को भंडारा का आयोजन है।

    विशाल भंडारा

ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बरसाना धाम में श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया जा रहा है,

जिसमें भरथना क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे। ट्रस्ट का उद्देश्य है कि श्री राधे नाम की सेवा और प्रसाद वितरण के माध्यम से प्रेम और भक्ति का संदेश समाज में फैलाया जाए।

रवाना होने से पूर्व सभी सदस्यों ने भरथना स्थित ट्रस्ट कार्यालय पर सामूहिक रूप से राधे-कृष्ण का नाम संकीर्तन किया और भंडारे के सफल आयोजन की कामना की। बरसाना पहुंचकर ट्रस्ट के सदस्य भोजन प्रसादी, श्रद्धालुओं की व्यवस्था और सेवा कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे

इस मौके पर समिति के प्रमुख सदस्य उम्मेद सिंह,  सुरेश चंद्र, प्रवीन कुमार, पिंटू भैया, रामकुमार (रामू), सुधीर कुमार, प्रतनीश यादव, राहुल यादव, डॉ. आदेश, प्रमोद कुमार, दुर्वेश यादव, अखिलेश यादव, नितिन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Etawah Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sagar Kumar

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button