बस्तर ओलंपिक में उमड़ा उत्साह, तोकापाल एवं दरभा ब्लॉक में हुई भव्य प्रतियोगिताएँ

विकास खण्ड स्तरीय बस्तर ओलंपिक के अंतर्गत तोकापाल एवं दरभा ब्लॉक में पारंपरिक खेलों की शानदार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप एवं चित्रकोट विधायक विनायक गोयल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बस्तर ओलंपिक न केवल खेल का महोत्सव है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपरा और एकता का प्रतीक भी है।

इस वर्ष के आयोजन में कुल 16 पारंपरिक खेलों का संचालन किया गया, जिनमें कबड्डी, रस्साकशी, तीरंदाजी, दौड़, लंबी कूद, बालीबाल आदि प्रमुख रहे। प्रतियोगिताओं में 42 पंचायतों के ग्रामों से आए खिलाड़ियों और प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ग्रामीण अंचलों से आए प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ अपने-अपने खेलों में भाग लेकर बस्तर की खेल भावना का प्रदर्शन किया।

सांसद महेश कश्यप ने कहा कि बस्तर ओलंपिक ग्रामीण खेलों को नई पहचान दे रहा है और युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन एवं आपसी सौहार्द को बढ़ा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ऐसे आयोजन निरंतर होते रहें ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिले।

विधायक विनायक गोयल ने कहा कि इन पारंपरिक खेलों के माध्यम से बस्तर की संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का यह एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं और विजेताओं को सम्मानित किया।

बस्तर ओलंपिक के माध्यम से क्षेत्र के युवा न केवल खेलों से जुड़ रहे हैं, बल्कि अपनी परंपराओं और सामाजिक एकता को भी सशक्त बना रहे हैं। इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने खेल और संस्कृति को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। मैदान में उत्साह, तालियों की गूंज और लोकनृत्य की झलकियों ने पूरे आयोजन को एक उत्सव का रूप प्रदान किया।

कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मण्डावी , जिला पंचायत सदस्य कामदेव बघेल , सुश्री पदमनी कश्यप , सम्पत्ति महादेव नाग , जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामबती भण्डारी , मानकदेई कश्यप , उपाध्यक्ष रितेश दास जोशी , हरी प्रसाद कश्यप , जनपद सदस्य डिकेस नाग , गांगरा राम नाग , पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष लच्छिन यादव , मण्डल अध्यक्ष सोमारू राम कश्यप , देवीप्रसाद वेंजाम , पूर्व मण्डल अध्यक्ष फुल सिंह सेठिया, मिटकु राम बघेल , एवं अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी कार्यकर्ता गण सरपंच सचिव स्कूल शिक्षा बच्चे उपस्थित रहे।
				
							
													



Subscribe to my channel