उत्तरप्रदेश

मौसम के बदले मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी*

भरथना

 

*मौसम के बदले मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। सोमवार की दोपहर से हो रही हल्की बूंदाबांदी से मंडी समिति परिसर में खुले में रखे धान के ढेर गीले होने की आशंका से किसान और आढ़ती परेशान है। बारिश के आसार देखते ही मंडी में मौजूद व्यापारी व किसान तेजी से त्रिपाल और पन्नियां डालकर अपने अनाज को ढकने में जुट गए।*

ज्यादा बारिश होने के कारण किसान परेशान *धान की आवक पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रही है।  मंडी परिसर में जगह-जगह किसानों द्वारा धान की बोरियां और खुले ढेर रखे गए हैं। अचानक बदले मौसम ने किसानों की बेचैनी बढ़ा दी। सोमवार सुबह हुई हल्की बारिश से मंडी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। किसान अपने-अपने ढेरों पर दौड़ पड़े और किसी ने पन्नी तो किसी ने तिरपाल डालकर बचाव किया।*

*किसान  रघुवीर सिंह चांदपुर, रामकिशोर असफपुर आदि कई किसानों ने*

*प्रशासन को मौसम पूर्वानुमान देखते हुए मंडी में स्थायी तिरपाल की व्यवस्था करानी चाहिए ताकि किसानों को नुकसान न उठाना पड़े। किसानो ने मंडी प्रशासन से अपील की है कि खराब मौसम में अनाज को सुरक्षित रखने के लिए पक्की व्यवस्था की जाए*

*आढ़ती सुरेंद्र सिंह का कहना है कि मौसम के बदलते ही मंडी में सबसे पहले अनाज को बचाने की चिंता होती है। सोमवार को जैसे ही बूंदाबांदी शुरू हुई, हमने मजदूर लगाकर सभी ढेरों पर पन्नी डलवाई है*

Etawah Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sagar Kumar

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button