Madhya Pradesh News : 3 दिन से लापता युवती की मिली कुवै से लाश,

रिपोर्टर विष्णु शिंदे देवास मध्य प्रदेश
देवास पीपलरावां । समीपस्थ ग्राम धंधेड़ा में आज दिनांक 13,10,,2025 को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम धंधेड़ा में घिचलाय मार्ग शासकीय कुए में एक युवती की लाश तैर रही है । सूचना पर पुलिस ने विश्वास कर तत्काल ग्राम धंधेड़ा पहुंची जहां कोटवार को साथ लेकर उक्त कुए पर पहुंचे जहां पर गांव वालों की मदद से युवती की लाश बाहर निकाली गई, पुलिस ने मौका पंचनामा बनाया एवं लाश को पोस्टमार्टम हेतू सी। एच सी सोनकच्छ भेजी गई जहां से इंदौर रेफर किया गया मृतिका का नाम लक्ष्मी पिता स्व. कैलाश चंद्र सोनी जाति बलाई उम्र 19 वर्ष अविवाहित थी पुलिस थाना पीपलरावां पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है । वहीं इसके पूर्व दिनांक 11 10 2025 को लक्ष्मी बाई घर से गायब थी जिसकी गुम सूदगी की रिपोर्ट थाना पीपलरावा पर द र्ज कराई गई थी जिसकी आज दिनांक को कुएं में तैरती लाश मिली ।