ब्रेकिंग न्यूज़

मनकापुर पुलिस ने 5 जुआरी पकड़े: ₹2200 नकद, ताश के पत्ते बरामद; जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत

रिपोर्टर प्रदीप वर्मा 

 

मनकापुर पुलिस ने 5 जुआरी पकड़े: ₹2200 नकद, ताश के पत्ते बरामद; जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत

मनकापुर/गोण्डा में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षो को निर्देशित किया गया था जिसके के क्रम में प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह थाना कोतवाली मनकापुर के नेतृत्व में थाना पुलिस को दिनांक 15/10/2025 को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है उक्त निर्देशो के अनुक्रम में थाना मनकापुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर 52 ताश पत्ते व फड़ से प्राप्त ₹2200 और जामा तलाशी से प्राप्त ₹690 के साथ 05 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. सभाजीत शर्मा पुत्र रामउग्रह शर्मा निवासी मोहल्ला जवाहर नगर कस्बा मनकापुर

2. शब्बन पुत्र सोमन निवासी मोहल्ला आजाद नगर कस्बा मनकापुर

3. दीपू पुत्र रमेश चंद्र निवासी मोहल्ला जवाहर नगर कस्बा मनकापुर

4. इरफान पुत्र जलील निवासी ग्राम भटपुरवा जवाहर नगर कस्बा मनकापुर

5. नौमीलाल पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम भिटौरा मनकापुर

बरामदगी

52 ताश पत्ते व फड़ से प्राप्त ₹2200 और जामा तलाशी से प्राप्त ₹690

घटना स्थल

कस्बा मनकापुर आरा मशीन के पीछे झाड़ियों में

गिरफ्तार कर्ता टीम-*

01. उप निरीक्षक

पिन्टू यादव

02. हेड कांस्टेबल

सुरेश गुप्ता

03. कांस्टेबल रवि सिंह

04. कांस्टेबल दुर्गेश चौधरी

Gonda Uttar Pradesh News @ Reporter Pradeep Kumar Verma

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button