ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : पीपलरावा में आबकारी विभाग की मनमानी पर हंगामा

रेट लिस्ट पाँच मिनट में गायब, बारकोड नियम का मज़ाक — रेवा टीम पर उठे सवाल

रिपोर्टर विष्णु शिंदे देवास मध्य प्रदेश

देवास पीपलरावा (जिला देवास), मध्यप्रदेश। : आबकारी विभाग की रेवा टीम पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। शुक्रवार को अचानक जांच के लिए पहुँची टीम ने शराब दुकान पर सरकारी रेट लिस्ट लगाई, लेकिन सिर्फ पाँच मिनट बाद ही वही लिस्ट उतारकर अपने साथ ले गई।

इतना ही नहीं, सरकार द्वारा लागू किए गए बारकोड सिस्टम को भी महज़ दिखावे में पूरा किया गया। सूत्रों के अनुसार, दुकान पर सिर्फ दो मिनट के लिए बारकोड लगाया गया और फिर टीम ने FIR की कॉपी और बारकोड दोनों अपने साथ ले लिए।

लोगों ने सवाल उठाया है कि —

> “जब न रेट लिस्ट टिकाई गई, न बारकोड सिस्टम लागू रखा गया — तो इस नुकसान का जिम्मेदार कौन?”

क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रशासन से माँग की है कि रेवा टीम की जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि अगर यही हाल रहा, तो सरकारी नियमों का पालन केवल कागज़ों में ही रह जाएगा।
आबकारी विभाग से जब संपर्क करने की कोशिश की गई तो फोन रिसीव नहीं किया गया ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button