Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है। तीन इंजन वाली सरकार चल रही है छत्तीसगढ़ में।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य।
छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की जो सरकार बनी हुई है उसे डबल इंजन की सरकार कहा जाता है मगर यह डबल इंजन की सरकार नहीं है तीन इंजन की सरकार है वह इस तरह से तीन इंजन की सरकार है एक मुख्यमंत्री है दो उपमुख्यमंत्री है और तीनों की अलग-अलग दिशा निर्देश जारी होते रहते हैं तीनों अलग-अलग रास्ते पर चल रहे हैं जिसके कारण छत्तीसगढ़ की जनता परेशान हो चुकी है वह इस तरह से परेशान हो गई है वह निम्न कारण से।
सर्वप्रथम बिजली का बिल आज हमारे राज्य में कोयला पानी की मात्र प्रचुर मात्रा में खनन किया जा रहा है और उससे बिजली पैदा की जा रही है छत्तीसगढ़ के रहने वालों को बिजली पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है दिया तले अंधेरा कायम है बिजली का बिल भारी मात्रा में आ रहा है किसी का 2000 तो किसी का 5000 आ रहा है यह महतारी वंदन की जो राशि दे रही है उसे डबल रेट में वापस ले रही है महिला वर्ग विशेष तौर से परेशान है क्योंकि महिलाओं को घर चलाना रहता है इसलिए बिजली की बिल के संबंध में विष्णु की सरकार खोखला साबित हो रहा है क्योंकि जहां तीन मुख्यमंत्री रहते हैं वहां की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है क्योंकि तीनों की अलग-अलग रास्ते में चल रहे हैं और तीनों भटक चुके हैं यह सुशासन का एवं अच्छे दिन का जो परिभाषा है वह चरितार्थ नहीं हो पा रहा है डबल इंजन की सरकार तीन इंजन की सरकार बनकर रह गई है जिसकी वजह से बिजली का बिल में भरपूर वसूली किया जा रहा है बिजली बिल हाफ योजना को खत्म करके बिजली बिल पूरा योजना चल रहा है यह डबल इंजन की सरकार की कार्य प्रणाली छत्तीसगढ़ राज्य को खोखला करके बीजेपी का मतलब भारतीय जनता पॉकेट मारी पार्टी है। जनता की जेब से पैसा वसूली कर रही है यह इंजन की सरकार की कथनी और करनी का अंतर महसूस हो रहा है।
दूसरा महत्वपूर्ण कड़ी है रासायनिक खाद को जानता दुगने भाव में खरीद कर ब्लैक में खरीद कर खेतों में छिड़काव कर रहे हैं फसल को किसी भी तरह से बचा रहे हैं उसे पर सरकार की नजर पड़ी है एक तरफ तो सरकार कहती है कि मैं पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद का भंडारण कर चुका हूं किसान परेशान मत हो मगर किस छत्तीसगढ़ राज्य में परेशान है डूबने भाव में रासायनिक खाद को लेकर छिड़काव करने को मजबूर है इसे मध्यम एवं निम्न वर्ग के किसानों को हानि पहुंचा जा रहा है यह डबल इंजन की सरकार खोखला साबित हो चुका है।
तीसरा एवं महत्वपूर्ण भाग होता है शिक्षा के व्यवस्था के अंतर्गत युक्तिकरण करने के बाद स्कूलों का बंद हो जाना एवं जिन स्कूलों को संचालित कर रखा है वहां पर पर्याप्त मात्रा में विषय शिक्षकों की पूर्ति करने में असमर्थ हो चुकी है वह इस तरह से है की छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी जिले की किसी भी विकासखंड की किसी भी तहसील के अंतर्गत किसी भी स्कूलों में जाकर देखा जाता है तो पर्याप्त मात्रा में शिक्षकों की व्यवस्था नहीं होती विषय शिक्षक की कमी हो रही है जितने भी शिक्षकों को युक्तिकरण के अंतर्गत हटाया गया है उनका वेतन भुगतान करने में असमर्थ हो रही हैं।
नशाखोरी करने में रोक लगाने की जगह पर्याप्त मात्रा में शराब दुकान खोल कर बैठी है डबल इंजन की सरकार शराब की बिक्री खूब करवा रही है ब्लैक मार्केटिंग जारी है जब शराब दुकान बंद हो जाता है रात्रि 10:00 बजे तो शराब भट्टी के लोगों के द्वारा शराब को निकाल कर दुगुनी भाव में बेचकर शराब बिक्री किया जा रहा है वही दलालों के माध्यम से कोच्चिया के माध्यम से शराब बिक्री जोर शोर से जारी है।
आज गांव शहर नगर में गली-गली में शराब बिक रहा है यहां तक के की किराना दुकान वाले भी शराब बेच रहे हैं दुकान चलाने का लाइसेंस नहीं है गुमास्ता एक्ट का शुद्ध रूप से दुरुपयोग किया जा रहा है।
सिंगल इंजन की सरकार बनने से सबका विकास होता है डबल इंजन की सरकार बनने से विकास कार्य अवरुद्ध हो जाता है।
डबल इंजन की सरकार की व्यवस्था इस प्रकार से है कि महिलाओं के ऊपर अत्याचार हो रहा है बलात्कारी एवं छेड़छाड़ करने वाला सरकारी कर्मचारियों को जमानत दे दिया जा रहा है पत्रकारों के ऊपर हमला किया जा रहा है महिला एवं पत्रकार भी डबल इंजन की सरकार से संतुष्ट नहीं है।
हमारे संवाददाता कहते हैं कि इस तरह की कार्यप्रणाली से जनता परेशान हो चुकी है यह डबल इंजन की सरकार नहीं यह तीन इंजन की सरकार है तीनों की अलग-अलग रास्ते से जो कानून पारित हो रहा है वह तीनों अलग-अलग दिशा में चलने की मार्ग को दिखा रहा है।