ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : स्वायत शासन संयुक्त निदेशक श्री चन्द ने किया शिविर का निरीक्षण

रिपोर्टर मोहम्मद अनीश सिरोही राजस्थान

सिरोही । नगर परिषद सिरोही द्वारा आयोजित शहरी सेवा शिविर में श्री चन्द संयुक्त निदेशक स्वायत शासन विभाग द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया एवं आमजन से संवाद कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना तथा संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
शिविर में आयुक्त शिवपाल सिंह ने बताया कि शिविर में आने वाली समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है और अन्य विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं का भी मौके पर ही लाभार्थियों को लाभ देकर लाभान्वित किया जा रहा है।
सोमवार को शिविर में श्री चन्द और आयुक्त शिवपाल सिंह ने प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना पीएम स्वनिधि के तहत चेक वितरण किया ओर मुख्यमंत्री जन आवास योजना के 3 पट्टे वितरण किए साथ ही शिविर में भवन निर्माण स्वीकृति व 18 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए।
शिविर में गोपाल माली, आरओ भवरा राम, सहायक अभियंता पंकज गुर्जर, राजस्व निरीक्षक सुशील कुमार पुरोहित, कनिष्ठ अभियंता पंकज कंसारा, जिला परियोजना प्रबंधक ओम सिंह, योजना प्रभारी हनुमान शर्मा आदि उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री आत्म निर्भर योजना पीएम स्वनिधि योजना के तहत सोमवार को लाभार्थी छगनलाल को 15 हजार रूपये का ऋण पंजाब नेशनल बैंक सिरोही से स्वीकृत एवं वितरित किया गया। इस पर प्रार्थी ने प्रशासन एवं सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button