ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : खाद की कालाबाजारी के विरुद्ध जिला प्रशासन की सख्त उर्वरक वितरण में अनियमितता पाए जाने पर नौगांव थाना में 2 लोगों पर एफआईआर

विक्रेता मैसर्स आर.एस. प्लाजा ग्राम पोस्ट लुगासी पर हुई कार्यवाही

राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश 
कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में जिलेभर में राजस्व अधिकारियों द्वारा खाद वितरण केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही निजी उर्वरक विक्रेताओं द्वारा निर्धारित दरों से अधिक कीमत पर खाद विक्रय करने एवं अवैध भंडारण करने पर कार्यवाही की जा रही है।
 इसी क्रम में 29 सितम्बर को राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा मैसर्स आर.एस. प्लाजा ग्राम पोस्ट लुगासी ब्लॉक नौगांव का निरीक्षण किया। जिसमें आईपीएल कंपनी का डीएपी उर्वरक 35 मीट्रिक टन आवंटित किया गया था। जिसको रघुनंदन चतुर्वेदी द्वारा 25 से 29 सितंबर 2025 में विक्रय केन्द्र से वितरण नहीं किया गया, जबकि ड्यूटी पर पदस्थ कर्मचारी उपस्थित रहे। जिसमें बायोमेट्रिक मशीन में 2.25 मीट्रिक टन(45 बैग प्रति 50 कि.ग्रा) पाया गया।
विक्रता रघुनंदन चतुर्वेदी एवं हेमंत रिछारिया मैसर्स आर.एस. प्लाजा ग्राम पोस्ट लुगासी ब्लॉक नौगांव के द्वारा उर्वरक वितरण में अनियमितता पाए जाने पर थाना नौगांव में उर्वरक निरीक्षक सूरज भान पटेल ने एफआईआर दर्ज कराई है। विक्रेता मैसर्स आर.एस. प्लाजा ग्राम पोस्ट लुगासी द्वारा उर्वरक संबंधी अभिलेख ना रखना, वितरण पंजी, पंजीयन प्रमाण पत्र का प्रदर्शन न करना, प्रतिष्ठान के निरीक्षण में सहयोग न करना एवं ओपनिंग स्टॉक से मिलान न होना, उर्वरक वितरण में की गई अनियमितता, अनुज्ञप्ति शर्तों का पालन न करने पर विक्रेता रघुनंदन चतुर्वेदी और सहयोगी हेमंत रिछारिया पर थाना नौगांव में एफआईआर दर्ज कराई गई।
यह अपराध धारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की 35, 28(4) एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 एवं 7 के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया है।
Indian Crime News

Related Articles

Back to top button