ब्रेकिंग न्यूज़
कुत्ते से टकराई बाइक युवक ने जान गंवाई
ब्यूरो चीफ शहंशाह आंवला बरेली उत्तर प्रदेश 8273708692
कुत्ते से टकराई बाइक युवक ने जान गंवाई
बिशारतगंज। गांव भिंडोरा के शब्बीर खान (45), सौरभ और छोटा एक ही बाइक से रम्पुरा की ओर से अपने गांव आ रहे थे। भिंडौरा अड्डे से पहले बाइक के आगे एक कुत्ता आ गया। कुत्ते से टकराकर बाइक गिर गई, जिसमें तीनों गंभीर घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों बाइक सवार को गंभीर हालत में बरेली ले जाते समय रास्ते में शब्बीर ने दम तोड़ दिया। सौरभ और छोटा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।