प्रधानमंत्री- मुख्यमंत्री फोटो से छेड़छाड़ करने वाले पर मुकदमा दर्ज: हिंदू युवा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष की शिकायत पर कार्रवाई, गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस
गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पटीठ ओलीपुर गांव निवासी रमजान अंसारी के मनकापुर कोतवाली में खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री आनंद सिंह ने रमजान अंसारी पर आरोप लगाया है कि उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर पीएम मोदी और सीएम योगी की आपत्तिजनक, एडिटेड तस्वीरें साझा की थीं। और आनंद सिंह के तहरीर पर मनकापुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में सामने आया है कि रमजान अंसारी वर्तमान में दुबई में है और उसने वहीं से ये तस्वीरें गलत तरीके से शेयर की हैं।आ
नंद सिंह के अनुसार इस कृत्य का उद्देश्य प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करना है। उन्होंने बताया कि इस घटना से आम जनता में काफी रोष है और हिंदू समुदाय में नाराजगी है। आनंद सिंह ने मांग की है कि तत्काल रमजान अंसारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। क्योंकि इससे न केवल हिंदू समाज में आक्रोश है बल्कि पीएम और सीएम जैसे पद की गरिमा को भी ठेस पहुंचाया गया है।
वहीं मनकापुर प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी को दुबई से बुलाने के लिए आवश्यक कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है। सोशल मीडिया पर जो फोटो इसमें वायरल की है वह फोटो एडिट करके वायरल की गई है और गलत है।