ब्रेकिंग न्यूज़
		
	
	
Rajasthan News : ट्रैक्टर की टक्कर से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई
समाचार सदस्य प्रभु लाल लुहार भीलवाड़ा राजस्थान
बागौर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से करनवास निवासी मुरली लोहार 22 वर्ष पुत्र जगदीश लोहार कि मौत हो गई जानकार के अनुसार बताया गया कि मृतक बुधवार को नाहरगढ़ से पैदल गांव जा रहा था बीच रास्ते में सामने से आ रहा ट्रेक्टर ने चपेट में लिया जिससे उसकी मौत हो गईं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया घटना कि जानकारी मृतक के भाई ने बागौर में दर्ज कराई
				
							
													


Subscribe to my channel