ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : आदिवासी सम्राट शंकर शाह रघुनाथ शाह का 168वॉ बलिदान दिवस हर्षउल्लास के साथ मनाया।

रिपोर्टर शत्रुघ्न ठाकरे बालाघाट मध्य प्रदेश

जिले के लामता तहसील अंतर्गत ग्राम सलंगटोला मे सम्राट शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह के स्मारक स्थल मे आदिवासी समुदाय द्वारा बलिदान दिवस के अवसर मे विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 18 सितंबर को प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम सलंगटोला मे राजा शंकरशाह राजा रघुनाथ शाह के 168वा बलिदान दिवस धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ गोंडी संस्कृति अनुसार पूजन पाठ करते हुये राजा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वालित कर प्रतिमा मे पुष्पमाला चढ़ाया गया। दूर दूर से पहुंचे सगा समाज के लोगो द्वारा बलिदान दिवस के नारे लगाते हुये वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया, कार्यक्रम के आयोजको द्वारा समस्त सगाजनों द्वारा विशाल रैली निकाल कर वीर राजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह अमर रहे के नारों से सलंगटोला, भोंड़वा चमनटोला गुंजायमान रहा। लोकमन इनवाती, वीरसिंह कुर्वेती की अध्यक्षता सभा का आयोजन किया गया, जिसके मुख्यातिथि पूर्व विधायक दरबू सिंह उइके, विशिष्ट अतिथि स्मिता तेकाम व ज्ञानसिंह सैयाम एवं सभी सगा समाज के वरिष्ठ मंचाशीन रहे। इस बलिदान दिवस के अंतर्गत सभी वक्ताओ द्वारा अपने अपने उद्बोधन मे राजा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह के जीवनी के बारे मे उद्बोधन देकर सभी सगा समाज को जागृत करने का कार्य किया गया, पूर्व विधायक दरबू सिंह अपने उद्बोधन मे सगा समाज के रीती रिवाज़, गोंडी भाषा एवं अपने अधिकार और हक़ के लिए लड़ने को लेकर विस्तार से बलिदान दिवस पर सगा समाज को जाग्रत करने का प्रयास किया। कार्यक्रम का समापन समस्त आदिवासी सगा समाज, अतिथि एवं कार्यक्रम के आयोजको के उपस्तिथि मे शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button