उपायुक्त आदित्य रंजन ने पोषण रथ को किया रवाना, सही पोषण का संदेश घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान

👉 राष्ट्रीय पोषण माह पर धनबाद से निकला पोषण रथ, उपायुक्त ने दिलाई कुपोषण मुक्त समाज की शपथ
👉 बच्चों और महिलाओं में पौष्टिक आहार के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा पोषण रथ:
👉 आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर गाँव- गाँव तक पहुंचेगा पोषण संदेश
👉 सही पोषण, देश रोशन: धनबाद में पोषण रथ को मिली हरी झंडी
धनबाद, 18 सितंबर 2025
राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर धनबाद के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को “सही पोषण, देश रोशन” का संकल्प भी दिलाया।
उपायुक्त ने कहा कि यह रथ गांव-गांव जाकर बच्चों और महिलाओं को पौष्टिक भोजन के महत्व से अवगत कराएगा। सहिया, सेविका और पोषण सखियां इसमें सक्रिय भूमिका निभाएंगी। लोगों को समझाया जाएगा कि शिशु को जन्म से छह माह तक केवल स्तनपान कराना चाहिए, जबकि छह माह के बाद पूरक आहार के साथ घर का बना पौष्टिक भोजन दिन में कई बार देना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि बीते तीन महीनों में कुपोषण उपचार केंद्रों में आने वाले बच्चों की संख्या 5 से 6 गुना बढ़ी है, वहीं सदर अस्पताल में यह आंकड़ा 100 गुना तक पहुंचा है। उन्होंने इसका श्रेय समाज कल्याण विभाग की सक्रियता को दिया।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप ने कहा कि अभियान के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की नियमित ऊंचाई और वजन नापा जाएगा। साथ ही पोषण एवं स्वच्छता दिवस पर टीकाकरण, संतुलित आहार और बच्चों को धैर्यपूर्वक भोजन कराने जैसे पहलुओं पर विशेष जोर दिया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने यह शपथ ली कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाकर अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
				
							
													


Subscribe to my channel