अवैध कोयला खनन के विरोध में सड़क जाम, महिलाओं ने झाड़ू उठाकर किया प्रदर्शन
👉तेतुलमारी में ग्रामीणों का फूटा ग़ुस्सा, अवैध खनन रोकने को सड़क पर उतरे लोग
👉 महिलाओं की अगुवाई में अवैध खनन के खिलाफ सड़क जाम, पुलिस ने समझा-बुझाकर कराया शांत
👉 “सोनार बस्ती को नहीं बनने देंगे केशरगढ़-रामकनाली” – ग्रामीणों का अवैध खनन पर हल्ला बोल
तेतुलमारी :18/9/2025 सुबह तेतुलमारी में ग्रामीणों ने अवैध कोयला खनन रोकने की मांग को लेकर मुख्य मार्ग पर जाम लगाया। इस दौरान महिलाओं ने हाथों में झाड़ू उठाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अवैध खनन से पर्यावरण पर बुरा असर पड़ रहा है और आसपास की बस्तियों में लोगों की जान भी खतरे में है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सोनार बस्ती में कुछ दलालों व ठेकेदारों के इशारे पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। उनका कहना था कि वे अपने इलाके को किसी भी हाल में केशरगढ़ और रामकनाली जैसे अवैध खनन केंद्र में तब्दील नहीं होने देंगे।
सूचना पाकर तेतुलमारी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश की। पुलिस और ग्रामीणों के बीच काफी देर तक नोकझोंक होती रही। अंततः तेतुलमारी थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने सूझबूझ दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों को शांत कराया।
प्रशासन ने आश्वासन दिया कि दो दिनों के भीतर अवैध खदान की भराई कर दी जाएगी। आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर मार्ग को मुक्त कर दिया।