बेटे की जन्म दिन को यादगार बनाने हेतु किया संपूर्ण नेवता भोज।
अर्जुन वस्त्रकार ने अपने बेटे की जन्म दिन को यादगार बनाया नेवता भोज कार्यक्रम के माध्यम से,
कुली, 17 सितम्बर 2025
ग्राम पंचायत कुली के प्राथमिक शाला परिसर में अर्जुन वस्त्रकार ने अपने पुत्र अभिनव के जन्मदिन के अवसर पर नेवता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया
जहाँ आमतौर पर लोग जन्मदिन जैसे अवसरों पर पार्टी का आयोजन करते हैं, वहीं अर्जुन वस्त्रकार ने बच्चों और शिक्षकों के बीच नेवता भोज आयोजित कर एक अनूठी मिसाल पेश की।
🍛✨ कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा माँ अन्नपूर्णा के मंत्रोच्चारण से की गई और भोजन का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर
👉 प्रधान पाठक,
👉 विद्यालय के शिक्षकगण,
👉 छात्र-छात्राएँ
सभी उपस्थित रहे और नन्हे अभिनव को आशीर्वाद व शुभकामनाएँ प्रदान कीं।
भोजन बनाने वाली दीदियों ने भी अपने स्नेह और आशीर्वाद से इस आयोजन को और विशेष बना दिया।
प्रधान पाठक जी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए, इससे बच्चों में आपसी सहयोग, संस्कार और सामूहिकता की भावना बढ़ती है।
💐 यह आयोजन पूरे गाँव के लिए एक प्रेरणादायी पहल बन गया और उपस्थित सभी लोगों ने अर्जुन वस्त्रकार के इस अनोखे प्रयास की प्रशंसा की।