झारखंड

Jharkhand News जोगता थाना अंतर्गत रामनवमी और रमजान को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

जोगता, रामनवमी और रमजान को लेकर जोगता पुलिस मोड पर है अलर्ट है खासकर रामनवमी के दिन चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है रामनवमी से 1 दिन पूर्व एसएसपी के आदेश पर जिले के हर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा शांति सौहार्द बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया और लोगों को आपसी भाईचारे से रामनवमी और रमजान मनाने की अपील की साथ ही लोगों को आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की रामनवमी मनाएं किसी प्रकार की समस्या को तुरंत की पुलिस को जानकारी दें वही जोगता थाना के प्रभारी दीपक झा के नेतृत्व में निकाला फ्लैग मार्च
‌‌किया ‌गया

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button