झारखंडब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News डीलर द्वारा कम राशन देने के खिलाप में लाभुकों ने किया प्रदर्शन।

रिपोर्टर बीरेंद्र नाथ सोरेन झारखंड

सरायकेला खरसावां जिला के अंतर्गत ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मतकामडीह गांव में बुधवार को कार्डधारियों ने डीलर के द्वारा कम राशन देने के खिलाप उनके घर में आक्रोश प्रदर्शन किया। वहीं दो महीना अनाज के बदले में एक महीना का अनाज दिया जा रहा है,जिसे कार्डधारी लेने से इंकार कर दिया।डीलर के आनाकानी करने पर गांव के करीब तीन सौ महिला पुरुष ने डीलर के घर पर प्रदर्शन कर दो महीना का राशन देने का मांग किया। वहीं गुदड़ी पंचायत के मुखिया कृष्णा चन्द्र मांझी ने कहा कि लोगों से लगातार शिकायत मिल रही थी,कि अगस्त एवं सितंबर दो माह का राशन नहीं दे रहा है,परंतु दो माह राशन का अंगूठा दबा के रसीद निकल दिया जा रहा है। कार्डधारियों ने कहा कि अगस्त महीना का राशन नहीं मिला।उन्होंने कहा कि लिखित शिकायत भी एमओ तथा ईचागढ़ बीडीओ को दिया गया है।इस बर्ता में स्वयं बीडीओ ने डीलर को 72घंटा का अल्टीमेटम देकर पूरा दो महीना का राशन बिना कटौती किए कार्डधारियो को राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अन्यथा आगे का कानूनी कारवाई हिरासत में किया जाएगा ।इस मौके पर उप मुखिया प्रतिनिधि नंदलाल माझी, पंचायत समिति सदस्य सुरेन माझी वार्ड सदस्य महेंद्र बेसरा ,अजय कुमार बेसरा, इंद्रजीत सोरेन, उदयकृष्णा साहू, तरनी सेन राय, मुची राम प्रमाणिक,लखींद्र बेसरा, सोहरई मांझी,अश्वनी लाल साहा के साथ सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थें।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button