ब्रेकिंग न्यूज़

धनबाद में स्वेता–सुनयना विवाद पर सुनयना का बयान: “स्वेता मेरी बहन जैसी, आरोप बेबुनियाद”

👉 किन्नर समाज में बढ़ते विवाद पर सुनयना की सफाई, स्वेता के सराहनीय कार्य की प्रशंसा

👉 “हम सब एक हैं, कोई अकेला नहीं” – सुनयना ने किन्नर समाज से की एकजुट रहने की अपील

👉 स्वेता–सुनयना विवाद: प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुनयना ने आरोपों का किया खंडन

👉 धनबाद: नकली किन्नरों पर कार्रवाई को लेकर सुनयना का बड़ा बयान

धनबाद, 16 सितम्बर 2025।

धनबाद में किन्नर समाज के भीतर चल रहे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। स्वेता एवं सुनयना किन्नर के बीच बढ़ते मतभेद को देखते हुए मंगलवार को सुनयना किन्नर ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बात की।

सुनयना ने कहा कि किन्नर समाज के नाम पर कुछ बहरूपिये लोगों में आतंक फैला रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है। इस दौरान उन्होंने स्वेता द्वारा बरवाअड्डा थाना को ऐसे लोगों को पकड़कर सौंपने की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि यह कदम सराहनीय है।

्हलांकि, सुनयना ने यह भी स्पष्ट किया कि स्वेता द्वारा उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा—“स्वेता मेरी बहन जैसी है। जहां भी उसे मेरी जरूरत होगी, मैं उसके साथ खड़ी रहूँगी।”

सुनयना ने पूरे किन्नर समाज से अपील करते हुए कहा कि सभी को मिलकर समस्याओं का समाधान करना चाहिए और किसी को अकेला महसूस नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर परिस्थिति में वह अपने समाज के साथ खड़ी हैं।

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button