ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh New : मस्तूरी तहसील कार्यालय परिसर में अव्यवस्था, शौचालयों में गंदगी और पानी की समस्या

ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

मस्तूरी तहसील कार्यालय परिसर की अव्यवस्था ने आमजन को परेशानी में डाल रखा है। परिसर स्थित शौचालयों में न तो पानी की आपूर्ति हो रही है और न ही सफाई। नल की टोटियां टूटी हुई हैं जिससे बाथरूमों में गंदगी फैली रहती है। वहीं महिला शौचालय पर ताला लगा होने के कारण महिला आगंतुकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि किसानों व आम जनता के लिए बनाए गए तहसील कार्यालय में मूलभूत सुविधाओं का अभाव आश्चर्यजनक है। यह शौचालय एसडीएम कार्यालय के ठीक बगल में स्थित है, बावजूद इसके व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।  इस संबंध में मस्तूरी तहसीलदार जयंती देवागन ने बताया कि सफाई के लिए कर्मचारी नहीं होने के कारण दिक्कत आ रही है। वहीं जब इस मामले में एसडीएम प्रवेश पैकरा से जानकारी लेने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button