Chhattisgarh New : ग्रामीण क्षेत्र की अभिनेत्री लता राही ने बनाया है छालीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान हर किरदार में डाल देती है जान
ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
1965 कही देवे संदेश से शुरू हुई छत्तीसगढ़ी फिल्म की अविरल धारा आज एक नदी का रूप ले चुकी है जिसे अब यहां के दर्शक छालीवुड के नाम से जानते है, यहां कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है नाम कमाया है,कुछ बेहतरीन कलाकार ग्रामीण क्षेत्र और गरीबी में निखरकर आज अपना जलवा सिल्वर स्क्रीन पर बिखेर रहे है इन्हीं नामों में से एक है अभिनेत्री “लता राही” का, एक गरीब परिवार की इस अभिनेत्री ने बचपन से ही मुश्किलों का सामना डटकर किया है अचानक एक दिन ये शूटिंग देखने गई जहां एक आदमी की नजर अचानक इनपे पड़ी इनके चेहरे में उन्हें कुछ दिखा उन्होंने लता को बुलाकर पूछा इस फिल्म में एक रोल करोगी लता बचपन से फिल्मों की शौकीन थी कही ना कही मन में इच्छा थी कि लोग मुझे भी पर्दे पे देखे फिर क्या था
लता ने तुरंत हां में सिर हिला खुशी से सहमति दे दी उन्हें फिल्म में रोल दिलाने वाले व्यक्ति थे छत्तीसगढ़ के दिग्गज कलाकार सलीम अंसारी जी फिल्म का नाम था सुपरहिट डायरेक्टर सतीश जैन जी की झन पगली फंस जाबे पहली बार कैमरा फेस करते समय लता बिल्कुल नहीं झिझकी और दिए गए रोल में डुबके अदाकारी की तब से लेके आज तक इन्हें लगातार फिल्में मिलती रही है कई अलग अलग मूड के किरदार शिद्दत से करने के कारण इन्हें “वर्सेटाइल एक्ट्रेस” का खिताब निर्देशकों ने दिया है लता का जमीन से जुड़ा व्यवहार छोटे बड़े सभी का सम्मान करने वाली अदा ही निर्माता निर्देशकों की पसंद का कारण है “17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा के दिन इनका जन्मदिन भी है” लता कहती है कि इन्हें कोई ऐसे किरदार की तलाश है जो दर्शको के दिलो पर राज करे जैसा कि हर कलाकार की ख्वाहिश होती है और एक कलाकार हमेशा अच्छे रोल का भूखा ही होता है इन्होंने अभी तक दर्जनों फिल्में & एल्बम शॉर्ट फिल्म्स किए है इनके काम का लोहा हर कोई मानता है इनके फिल्मों की सूची निम्न है पहली मूवी (1) हस झन पगली फस जबे (1) ससुराल (3) एक और लव स्टोरी (4) ले शुरू होगे मया के कहानी (5) छैया भुइयां 2 (6) डार्लिंग प्यार झुकता नहीं (7) सुहाग (8) झन जावे परदेस (9) दूल्हा वही चाहिए जो पिया मन भाए (10) नोनी की अनहोनी (11) मया होगे रे (12) तीजा के लुगरा 2 (13) लॉकडाउन के मया (14) भेद (15) संगी रे संगवारी रे (16) कुरुक्षेत्र (17) बाजीगर (18) बादशाह इस बैक (19) सिंदूर (20) दंतेला (21) गवान (22) मंगलसूत्र (23) मिस यू स्वीटहार्ट (24) देख झन फस जबे (25) संघर्ष एक जंग और 2 हिंदी मूवी दबंग 3 दिल से रूह तक और एक हिंदी वेब सीरीज जानवर है


Subscribe to my channel