ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : आज दिनांक 16 सितंबर 2025 को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।

रिपोर्टर दिनेश राबेडे छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश

पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर प्राची चड्ढा एवं समस्त स्टाफ के विरुद्ध गोवंश के इलाज में अनियमितता एवं लापरवाही बरतने के कारण विगत कुछ महीनों से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के गौसेवकों को गौ माता के इलाज में विभिन्न परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था जिला पशु चिकित्सालय के डॉक्टर या तो फोन उठाते नहीं और यदि फोन उठाते हैं तो इलाज हेतु स्थान पर नहीं पहुंच रहे थे।
अपनी जिम्मेदारी से भागते हुए गौ माता के इलाज में अपनी असमर्थता प्रकट कर रहे थे। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने डॉ प्राची चड्डा हाय हाय के नारे लगाए एवं उनके निलंबन की बात रखी। शासकीय भूमि में किया जा रहे अभी विधर्मियों द्वारा अतिक्रमण को लेकर भी बात रखी गई सोनपुर मल्टी में मोहर्रम में एक खंभा लगा दिया गया था जिसे अब तक नहीं हटाया गया है एवं मेडिकल कॉलेज के सामने ब्रिज के नीचे 1 वर्ष पूर्व मजार पुनः निर्मित कर दी गई थी विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि उस स्थान में पहले मंदिर और मजार दोनों थी एवं ब्रिज निर्माण के समय हिंदुओं ने अपना बड़ा दिल दिखाते हुए अपना मंदिर हटा लिया था जबकि मुसलमानों द्वारा कुछ वर्ष उपरांत दोबारा वहां पर मजार का निर्माण कर दिया गया जिसे हटाने की बार-बार शासन से मांग की लेकिन शासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। गरबे में किसी प्रकार की कोई अश्लील गानों का वादन ना हो किसी प्रकार की विदेशी थीम, बॉलीवुड थीम,नियॉन थीम या उसके जैसे दिखने वाली किसी भी थीम का आयोजन न किया जाए इससे गरबा और हमारा पवित्र नवरात्र त्यौहार अपनी मूल पहचान खो देगा। हमारी भावी पीढ़ियों के लिए यह त्यौहार मात्र एक नृत्य और मनोरंजन के त्यौहार बनकर रह जाएंगे यह हमारे पवित्र नवरात्र त्यौहार का पश्चिमीकरण करने का कुत्सित प्रयास है।इन सभी बिंदुओं के निवारण हेतु कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि कुछ दिवस पूर्व भोपाल में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री म. प्र. शासन धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी जी को भी गरबे में होने वाली अश्लीलता के संबंध में ज्ञापन दिया जा चुका है। ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button