ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh New : नहर में मिली युवती की लाश दो दिनों से थी लापता फैक्ट्री में करती थी काम हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

नहर में एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि मृतका टोस्ट फैक्ट्री में काम करती थी। वह दो दिनों से लापता थी। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला हत्या है या आत्महत्या पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। मामला धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम संबलपुर बोड़रा की मुख्य नहर में ग्रामीणों ने लाल रंग की सलवार कुर्ती पहने एक शव तैरता हुआ देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव की पहचान के लिए लोगों से पूछताछ की। फोटो वायरल होने के बाद युवती की पहचान धमतरी विंध्यवासिनी वार्ड निवासी संतोष राव की पुत्री सोनल राव (24 वर्ष) के रूप में हुई। दो दिनों से थी लापता पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने शव की पहचान कर ली। बताया गया कि युवती पिछले दो दिनों से लापता थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। जिसके बाद कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मृतका धमतरी की एक टोस्ट फैक्ट्री में काम करती थी। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच में जुटी पुलिस पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि युवती ने आत्महत्या की है या किसी और कारण से नहर में गिरी। वह कहां और कैसे डूबी, इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button