ब्रेकिंग न्यूज़

उपायुक्त ने एल्बेंडाजोल की खुराक लेकर किया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का शुभारंभ

👉 धनबाद में शुरू हुआ कृमि मुक्ति दिवस अभियान, उपायुक्त ने खुद दवा खाकर किया आगाज़

👉 स्वस्थ समाज की दिशा में पहल: बच्चों को कृमि नाशक दवा पिलाने का लक्ष्य 3.86 लाख

👉 बरमसिया मिडिल स्कूल से शुरू हुआ कृमि मुक्ति अभियान, हर बच्चे तक दवा पहुँचाने का निर्देश

👉 उपायुक्त आदित्य रंजन बोले- कृमि मुक्त समाज से ही सफल होगा पोषण कार्यक्रम

धनबाद, 16 सितंबर।

बरमसिया स्थित मिडिल स्कूल से मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान की शुरुआत हुई। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने खुद एल्बेंडाजोल की गोली खाकर इस अभियान का शुभारंभ किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का उद्देश्य एक स्वस्थ एवं कृमि मुक्त समाज का निर्माण करना है। यदि दवा का सेवन नहीं किया जाएगा तो सरकार का पोषण कार्यक्रम व्यर्थ हो जाएगा, क्योंकि भोजन का पोषण शरीर को मिलने के बजाय कृमि को मिलेगा। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया कि अभियान के दौरान एक भी बच्चा दवा खाने से वंचित न रहे।

जिले में एक से 19 वर्ष तक के 3,86,159 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। पहले दिन बलियापुर, गोविंदपुर, टुंडी और पूर्वी टुंडी प्रखंडों में बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी। 18 सितंबर को बाघमारा, धनबाद सदर, झरिया, निरसा और तोपचांची में अभियान चलेगा। वहीं 19 और 20 सितंबर को मॉप-अप डे के तहत छूटे हुए बच्चों को गोली दी जाएगी।

विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं ने उपायुक्त का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभिषेक झा, डीपीएम श्रीमती प्रतिमा कुमारी सहित विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button