ब्रेकिंग न्यूज़

थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम राजपुर कला में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी

ब्यूरो चीफ शहंशाह आंवला बरेली उत्तर

राजपुर कलां। थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम राजपुर कला में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक लाइसेंसी बंदूक भी बरामद की गई है। 13 सितंबर को खेत की जुताई को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। देखते ही देखते दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। घायलों का उपचार जिला अस्पताल बरेली में जारी है।घटना के बाद दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमे दर्ज किए गए थे। पुलिस ने मुकदमा संख्या 271/2025 में अतुल यादव पुत्र जमुना प्रसाद निवासी रिठौर थाना हफ़िजगंज व राहुल पुत्र ओमप्रकाश निवासी संजय नगर थाना बारादरी को गिरफ्तार किया है। वहीं मुकदमा संख्या 272/2025 में ग्राम राजपुर कला निवासी वीरेश कुमार पुत्र निर्भय पाल (70) व सुरेशपाल पुत्र छोटेपाल (62) को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी सुरेशपाल की निशानदेही पर पुलिस ने एक लाइसेंसी बंदूक 12 बोर भी बरामद की। मुकदमा संख्या 271/2025 में धारा 191(2)/191(3)/3(5)/109 बीएनएस और मुकदमा संख्या 272/2025 में धारा 191(2)/191(3)/190/109/352 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।इससे पहले पुलिस इसी कांड के 6 आरोपियों को पहले ही 14 तारीख को जेल भेज चुकी है
पुलिस टीम ने आरोपियों को 15 सितंबर की दोपहर करीब एक बजे ग्राम राजपुर कला स्थित गोशाला के पास से दबोचा। अधिकारियों के मुताबिक, जमीन पर कब्जे व हिस्सेदारी को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा है, जो न्यायालय में भी विचाराधीन है। इसी विवाद ने गोलीकांड का रूप ले लिया।

Bareilly Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Shahanshah

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button