ब्रेकिंग न्यूज़
Madhya Pradesh News : देवास सोनकच्छ कार्यपालिक दण्डाधिकारी सोनकच्छ सुश्री ज्योति जाटव ने बताया कि तहसील सोनकच्छ के अन्तगर्त अवैध रुप से हरे-भरे वृक्षो की कटाई की

रिपोर्टर विष्णु शिंदे देवास मध्य प्रदेश
तहसील सोनकच्छ के अन्तगर्त अवैध रुप से हरे-भरे वृक्षो की कटाई की जाकर बिना अनुमति के परिवहन किया जा रहा था। जिसे मौके पर रुकवाया गया एवं द्वारा मौके पर सलीम शाह पिता बल्लुशाह सोनकच्छ द्वारा बिना नगर परिषद सोनकच्छ एवं राजस्व विभाग के अनुमति के वृक्षों की कटाई एवं परिवहन में इस्तेमाल वाहन को मौके पर जप्त किया गया। साथ ही करीबन 20 क्विंटल लकडी जप्त की जाकर वन विभाग के परिक्षेत्र सहायक श्री सुनील मालवीय की सुपूर्दगी में दी जाकर विधिक कार्यवाही की गई ।


Subscribe to my channel