ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : रेड रिबन क्लब गोद ग्राम भोंडवा में एड्स सघन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्टर शत्रुघ्न ठाकरे बालाघाट मध्य प्रदेश

स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय लामता रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा गोद प्राचार्य डॉ. सुनीता वैद्य के मार्गदर्शन एवं रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. डुलेश्वरी टेम्भरे के निर्देशन में आज दिनांक 16 सितंबर 2025 दिन मंगलवार के दिन गोद ग्राम भोंडवा में एक दिवसीय एड्स सघन जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें संगोष्ठी के माध्यम से एड्स जन जागरूकता एवं स्वास्थ्य के बारे में चर्चा-परिचर्चा की गई । कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बालाघाट  जिला एड्स नियंत्रण समिति जिला बालाघाट मध्य प्रदेश के तत्वाधान में मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा बोपचे आईसीटीसी परामर्श दाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा ने बड़े ही सारगर्भित-मनोनीत ढंग से एचआईवी फैलने और उसकी रोकथाम के बारे में बताया और कहा कि एचआईवी असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई या सिरिंज का उपयोग, संक्रमित रक्त और संक्रमित गर्भवती मां से पैदा होने वाले शिशु में फैलता है । हमें एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए  उनके साथ संवेदना व्यक्त करना चाहिए । कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. डुलेश्वरी टेम्भरे ने कहा कि एड्स संक्रमित लाइलाज बीमारी है , उन्होंने टैटू के माध्यम से एड्स होने को बताया । ग्राम पंचायत के उपसरपंच श्री जयपाल मर्सकोले ने कहा कि एड्स के रोकथाम और बचाव की मुहिम ग्राम में चलाई जाएगी एवं लोगों को जागरूक किया जाएगा । कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. ढालसिंह गौतम ने किया और आभार प्रदर्शन डॉ. डुलेश्वरी टेम्भरे ने किया । कार्यक्रम में जिला अस्पताल बालाघाट से आशा शेंडे समग्र परियोजना बालाघाट, मंच का सफल संचालन रेड रिबन क्लब सहयोगी डॉ ढाल सिंह गौतम के द्वारा किया गया महाविद्यालय से श्री यशवंत बिसेन,उपसरपंच श्री जयपाल marskole, सहायक सचिव श्री विमल बोरिकर, आंगनबाड़ी की मैडम स्कूल के सर और मैडम रेड रिबन क्लब के सदस्य विद्यार्थी, ग्राम पंचायत के सभी सदस्य , ग्राम की महिलाएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button