Rajasthan News : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्टेट एडवेंचर ट्रेनिंग सेंटर माउंट आबू ओजोन संरक्षण समय की आवश्यकता- जोशी

ब्यूरो चीफ महावीर चंद्र आबूरोड राजस्थान
माउंट आबू स्काउट गाइड ने मनाया विश्व ओजोन दिवस रैली निकाल कर दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय राष्ट्रपति अवार्ड रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन विश्व ओजोन दिवस का आयोजन वन क्षेत्र सन सेट प्वाइंट पर उपवन संरक्षक शुभम जैन के निर्देशानुसार सहायक वन संरक्षक सुमेश बालन के मुख्य आतिथ्य एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त एवं शिविर संचालक विनोद दत्त जोशी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सी.ओ. स्काउट जितेंद्र भाटी ने बताया कि ओजोन दिवस के इस अवसर पर रोवर्स रेंजर्स ने सनसेट पॉइंट,गणेश प्वाइंट एवं नक्की लेक के आसपास अप्राकृतिक पदार्थ, प्लास्टिक बोतल, कांच की बोतल एवं विभिन्न प्रकार के पॉलिथीन को एकत्र कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश आमजन को देते हुए कहा कि हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा पॉलिथीन मुक्त रखना चाहिए।
इस अवसर पर रोवर्स रेंजर्स ने एक ट्राली कचरा एकत्र कर माउंट आबू के प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखने हेतु आवाहन किया।
इस दौरान सहायक वन संरक्षक सुमेश बालन ने स्काउट गाइड द्वारा किए जा रहे कार्यों के सराहना करते हुए कहा कि हमें ओजोन परत का संरक्षण करना चाहिए, यह समय की आवश्यकता है। वर्तमान में अत्याधुनिक साधनों के अधिक मात्रा में उपयोग से, क्लोरो फ्लोरो कार्बन से ओजोन परत में छेद हो चुका है अतः हमें पर्यावरण संरक्षण कर अधिकाधिक पेड़ पौधे लगाकर इसे बचाना चाहिए। इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त एवं शिविर प्रभारी विनोद दत्त जोशी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण समय की आवश्यकता है और स्काउट गाइड इको क्लब विद्यालयों के माध्यम से इसमें अपनी प्रभावी भूमिका का निर्वहन कर रहे है ।
इसी कड़े में राजस्थान प्रदेश के सभी रोवर्स रेंजर्स ने माउंट आबू जैसे प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर हिल स्टेशन को पॉलीथिन मुक्त बनाने हेतु मुख्य मार्केट में रैली निकाली। रैली नक्की झील से प्रारंभ होकर विभिन्न स्थानों से होती हुई स्काउट गाइड ट्रेनिंग सेंटर पहुंची, जहां पर सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी गजेंद्र सिंह पंवार,झुंझुनू सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ,धौलपुर सी. ओ. गाइड सीमा रिजवी, झुंझुनू सहायक लीडर ट्रेनर झुंझुनू विजय गर्वा, झुंझुनूं रोवर लीडर विक्की कुमार, भीलवाड़ा के रोवर लीडर राकेश कीर,बाड़मेर से असिस्टेंट प्रोफेसर लक्ष्मी चौधरी बाड़मेर एवं सहायक लीडर ट्रेनर श्रीगंगानगर सावित्री सहित सैकड़ो की संख्या में रोवर्स रेंजर, वन विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।


Subscribe to my channel