झारखंड

Jharkhand News सिजुआ 10 नंबर काला गेट के पीछे कोयले का अवैध काला कारोबार बीसीसीएल की जमीन बीसीसीएल का कोयला बेचकर सिंडिकेट हो रहे मालामाल

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

सिजुआ धनबाद अनुमंडल के जोगता थाना क्षेत्र में सीआईएसएफ एवं पुलिस ने एक अवैध कोयला कारोबारी पर कार्रवाई करते हुए उसका किला तो ध्वस्त कर दिया,लेकिन सिजुआ 10 नंबर बीसीसीएल के पुराने बंगले में बेखौफ होकर अवैध कोयले का डिपो चला रहे दूसरे अवैध कारोबारी को छोड़ दिया गया है। आखिर सीआईएसएफ एवं पुलिस उसके के ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है?
बताते चलें कि बीसीसीएल का जमीन और बीसीसीएल का कोयला बेचकर सिंडिकेट के कारोबारियों की मिलीभगत से मालामाल हो रहे हैं । वहीं बीसीसीएल को प्रतिमाह लाखों रुपए राजस्व का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

बीसीसीएल का बंगला जहां पहले बीसीसीएल का अधिकारी रहा करते थे ,सिजुआ साइडिंग से महज कुछ ही कदम की दूरी पर है। और अवैध कोयला तस्कर के लोग सिजुआ साइडिंग से ठेला के माध्यम से साइकिल के माध्यम से कोयले को अवैध डिपो तक पहुंचाते हैं जहां रात के अंधेरे में ट्रकों में लोड कर अवैध कोयले को मंडियों तक भेजा जाता है, और उंचे दामों पर बेचा जाता है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button