ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : कांग्रेस पार्टी जिला कांग्रेस कमेटी रामपुर वोट चोर गद्दी छोड़ राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान का रामपुर में शुभारंभ

रिपोर्टर रफी उल्लाह खान रामपुर उत्तर प्रदेश

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के परिपत्र के क्रम में 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2025 तक राष्ट्रव्यापी “वोट चोर, गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय काज़ी गली से इस अभियान का शुभारंभ किया गया। शुरुआत में ही 100 से अधिक नागरिकों ने भाजपा सरकार की वोट चोरी और लोकतंत्र पर हो रहे हमलों के खिलाफ अपनी सहमति दर्ज कर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष निक्कू पंडित ने कहा यह हस्ताक्षर अभियान केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारतीय संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का आंदोलन है। भाजपा ने खुलेआम वोट चोरी कर जनता के अधिकारों का हनन किया है। अब समय आ गया है कि जनता खुद आगे आकर उनकी काली करतूतों का पर्दाफाश करे। कांग्रेस पार्टी हर गली, हर मोहल्ले और हर गांव तक यह संदेश पहुँचाएगी वोट चोर गद्दी छोड़। इस अवसर पर उपस्थित रहे शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री बाकर अली खान ने कहा कार्यकर्त्ता इसको एक संकल्प के रूप में वनायगे। अर्सलान खान, साहिर रज़ा खाँ (उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रामपुर), शारीब अली खान (उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी), ताहिर अंजुम (जिला प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी), चितरंजन श्रीवास्तव (संगठन मंत्री, जिला सेवा दल), यासिर शाह खां (अध्यक्ष शहर विधानसभा युवक कांग्रेस), नोमान मुमताज खां, मुमताज़ शाहवेज़ खाँ, प्रेम रस्तोगी फरीद खां आदि कांग्रेसजन।
यह अभियान 15 अक्टूबर तक जिले के प्रत्येक वार्ड, ब्लॉक और मंडल स्तर पर चलाया जाएगा और एकत्रित हस्ताक्षर चुनाव आयोग व महामहिम राष्ट्रपति को कांग्रेस पार्टी के माध्यम से सौंपे जाएंगे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button