ब्रेकिंग न्यूज़

गोण्डा/मनकापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 5 मोटरसाइकिलें बरामद गोण्डा/मनकापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 5 मोटरसाइकिलें बरामद 

गोण्डा/मनकापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 5 मोटरसाइकिलें बरामद 

 गोण्डा जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली मनकापुर पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 5 अदद मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विष्णु यादव और अलखराम उर्फ सुत्तन यादव के रूप में हुई है, जो मनकापुर क्षेत्र के निवासी हैं।दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली मनकापुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे अपनेसाथियों के साथ मिलकर आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। बरामद मोटरसाइकिलों को उन्होंने लखनऊ, झिलाही बाजार, वजीरगंज और बलरामपुर क्षेत्र से चोरी किया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 5 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनमें 2 बजाज प्लेटिना, 1 हीरो एचएफ डीलक्स, 1 बजाज सीटी 110 और 1 हीरो सुपर स्प्लेंडर शामिल हैं। गिरफ्तारी टीम में वरिष्ठ उ0नि0 उमेश सिंह, उ0नि0 योगेश यादव, उ0नि0 पिण्टू कुमार यादव, मु०आ० सुरेश कुमार, कां0 दुर्गेश चौधरी और कां0 रवि सिंह शामिल थे।

Gonda Uttar Pradesh News @ Reporter Pradeep Kumar Verma

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button