Rajasthan News : जनता वोट डालकर भूले नहीं नेताओं से मांगें काम का हिसाब विस अध्यक्ष वासुदेव देवनानी
देवनानी बोले जब जनता देखती है कि हमारे नेता विदेशी टूर कर रहे हैं अय्याशी कर रहे हैं तो युवा पीढ़ी के अंदर एक विद्रोह का भाव स्वाभाविक रूप से आ जाता है

ब्यूरो चीफ महावीर चंद्र आबूरोड राजस्थान
राजनीतिज्ञ सेवा प्रभाग के चार दिवसीय सम्मेलन का समापन
देशभर से राजनीति से जुड़े एक हजार प्रतिनिधियों ने लिया भाग
समाज में नैतिकता और आध्यात्मिकता- एक स्वर्णिम युग की ओर विषय पर चला सम्मेलन
आबूरोड। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के राजनीतिज्ञ सेवा प्रभाग द्वारा आनंद सरोवर में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय राजनीतिज्ञ सम्मेलन का समापन हो गया। राजनेताः सेवक या शासक- आत्म-अवलोकन द्वारा श्रेष्ठ नेतृत्व विषय पर आयोजित समापन सत्र में मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि जनता का काम है कि वह वोट डालकर भूले नहीं, नहीं तो नेता शासक ही बनेंगे, वह कभी सेवक नहीं बन पाएंगे। जनता को भी नेताओं से समय-समय पर हिसाब मांगना चाहिए कि श्रीमान् जी आपको हमने चुना, आप कैसे काम कर रहे हैं, कितना काम कर रहे हैं। जनता की सेवा के भाव से राजनीति में आएंगे तो ही जनता का भला होगा। हम खुद के लिए शासक बनें और जनता के लिए सेवक बनें। यदि हम जनता के लिए शासक रहे तो जनता हमें घर भेज देगी। रोम में जब जूलियस सीसर ने लोकतंत्र को तानाशाही में बदला तो लोगों ने उनको रवाना कर दिया। भारत में भी जब इमरजेंसी आई और जब शासक के रूप में इंदिया गांधी ने जनता के ऊपर शासक बनने की कोशिश की तो जनता ने उन्हें रवाना कर दिया। लेकिन जब-जब हमने सेवा के भाव से राजनीति में आए तो जनता ने अपने सिर पर बिठाया। यह केवल जनता का स्वभाव है। इसमें देशभर से एक हजार से अधिक विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी नेता जनप्रतिनिधि और सदस्यों ने भाग लिया।